सैमसंग ने कुछ समय पहले मुड़ने वाली डिस्प्ले के साथ Galaxy Fold स्मार्टफोन लॉन्च किया था. काफी समय तक के लिए इसे यूजर्स से दूर रखा गया और इसे सिर्फ दूर से लोगों को दिखाया गया. अब कुछ रिव्यूअर्स को Galaxy Fold रिव्यू के लिए दिए गए हैं. लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि इन रिव्यूअर्स में से कुछ का कहना है कि कुछ दिन यूज करने के बाद Galaxy Fold की डिस्प्ले खराब हो गई.
ज्यादा हैरानी इस बात की भी है कि कंपनी ने इससे पहले ये कहा था Galaxy Fold की मुड़ने वाली डिस्प्ले की गहन टेस्टिंग की गई है और कितनी बार भी इसे फोल्ड अनफोल्ड कर लें इसपर कोई असर नहीं होता. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इस रिपोर्ट के बाद लोग कह रहे हैं कि सैमसंग ने शायद जल्दबाजी कर दी है.
अमेरिकी पॉपुलर टेक वेबसाइट The Verge के मुताबिक उन्हें दिया जाने वाला Galaxy Fold रिव्यू युनिट महज एक दिन में ही खराब हो गया. यहां फोन खराब होने का मतलब ये है कि फोन की डिस्प्ले में समस्या आने लगी. हालांकि वर्ज के अलावा दूसरे टेक एक्स्पर्ट्स में से कुछ को भी ऐसी ही प्रॉब्लम आ रही है.
एक दूसरे टेक एक्सपर्ट स्टीव हैं जिन्हें ये Galaxy Fold रिव्यू के लिए दिया गया. लेकिन इनके साथ भी यही समस्या आई और मुड़ने वाली डिस्प्ले कुछ समय में ही खराब हो गई. कुछ और भी रिव्यूअर्स ने ऐसी ही समस्या के बारे में बताया है. सबसे बड़ी प्रॉब्लम उन्हें Galaxy Fold की डिस्प्ले में आ रही है.
Walt Mossberg की गिनती दुनिया के पहले टेक जर्नलिस्ट के तौर पर की जाती है. उन्होंने Galaxy Fold के खराब होने के रिपोर्ट के बाद एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने कह है, ‘यह अविश्वसनीय है. 2,000 डॉलर के तीन प्रोडक्ट्स जो अलग अलग रिव्यूअर्स को दिए गए थे सिर्फ कुछ दिनों में ही टूट गए हैं. यह सभी अलग अलग तरीके से टूटे हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि रिप्लेसमेंट युनिट के साथ क्या होता है ना ही इससे फर्क पड़ता है कि इसके लिए क्या तर्क दिया जा रहा है, आपको इस प्रोडक्ट में कॉन्फिडेंस क्यों है?
इनके कहने का मतलब ये है कि इतना महंगा स्मार्टफोन सिर्फ कुछ दिनों में ही अलग अलग तरीकों से टूट गया. कंपनी अब रिव्यूअर्स को नया रिव्यू युनिट दे रही है. लेकिन इससे कोई मतलब नहीं है, क्योंकि कंपनी ने ऐसे प्रोडक्ट पर विश्वास ही क्यों किया.