ऐपल Show Time इवेंट में कंपनी ने नई सर्विसेसज का ऐलान किया है. यह इवेंट स्टीव जॉब्स थियेटर में आयोजित किया गया और ऐपल के सीईओ टिम कुक ने इसकी शुरुआत की.
Apple TV+
ऐपल के सीईओ टिम कुक ने Apple TV Plus पेश किया है. इस सर्विस के तहत ऐपल के ऑरिजनल कॉन्टेंट यानी फिल्म और सीरिज देखने को मिलेंगे. ऐपल ने ऐपल टीवी प्लस के लिए हॉलीवुड के लेजेंड्री फिल्म मेकर स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ पार्टनर्शिप किया है. इस इवेंट के दौरान Steven Spielberg भी मौजूद थे और उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया.
इस इवेंट में ओप्रा विन्फ्री ने भी एंट्री की है और ऐपल टीवी प्लस पर इनका भी शो देखने को मिलेगा.
स्टेज पर एक्वामैन के स्टार और गेम ऑफ थ्रोन्स में खाल ड्रोगो का रोल प्ले करने वाले Jason Momoa भी मौजूद थे. एक एक करके स्टेज पर हॉलीवुड के कई स्टार्स आए, जिनके साथ ऐपल ने ऐपल टीवी प्लस के कॉन्टेंट के लिए पार्टनर्शिप की है.
कॉन्टेंट डाउनलोड किए जा सकते हैं और 100 देशों में इसकी शुरुआत हो रही है.
#1. ऐपल टीवी प्लस की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस पर दर्शकों को सिर्फ ऑरिजनल कंटेंट ही देखने को मिलेगा. लोग इस स्ट्रीमिंग सर्विस पर अमेजन प्राइम-नेटफ्लिक्स की तरह लाइसेंस्ड मूवीज और फिल्में नहीं देख सकेंगे.
#2. ऐपल टीवी प्लस एक फुल स्ट्रीमिंग सर्विस नहीं है. इसमें अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स की तरह ऑरिजनल्स और लाइसेंसड प्रोग्राम को मिक्स नहीं किया जाएगा. ऐपल टीवी प्लस का फोकस ओरिजनल और एक्सक्लूसिव प्रोग्रामिंग पर होगा.
#3. ऐपल टीवी प्लस के सर्च हिस्ट्री में कुछ भी पुराना कंटेंट नहीं दिखेगा. पुरानी हिट हॉलीवुड फिल्में और टीवी सीरिज को भी इस प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं दी जाएगी.
#4. ऐपल टीवी प्लस के साथ कई हॉलीवुड सेलेब्स ने पार्टनरशिप की है. लेजेंड्री फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग, ओप्रा विन्फ्री समेत दूसरे नामी स्टार्स ने ऐपल टीवी प्लस के कंटेंट के लिए पार्टनरशिप की है. ऐपल टीवी प्लस पर ओप्रा विन्फ्री का शो भी आएगा.
#5. एपल टीवी प्लस एक एड फ्री सर्विस होगी. एपल इस स्ट्रीमिंग सर्विस को 100 देशों में लॉन्च करने का प्लानिंग में है.