रोबोट से आदमी क्या क्या न करा ले. अब रोबोट बेचारा हमारी आपकी नाली भी साफ करेगा. दिल्ली सरकार के फैसले के बाद तो ऐसा ही होगा.
दरअसल दिल्ली सरकार संकरी गलियों में नालियां साफ करने के लिए रोबोट का इस्तेमाल करने जा रही है. राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने ये जानकारी दी.
दरअसल केरल की एक कंपनी ने ऐसे रोबोट विकसित किये हैं जो कि नाली में घुसकर सफाई करते हैं. खासकर उन इलाकों में जहां कि नालियां संकरी जगहों पर बनी हैं. अब केरल की तर्ज पर रोबोट का इस्तेमाल दिल्ली की नालियां साफ करने के लिए भी होगा.