Nokia 4.2 को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए कई टीजर्स को भी जारी किया है. इसे सबसे पहले इस साल MWC 2019 में बार्सिलोना में लॉन्च किया गया था. इसकी खास बात ये है कि इसमें पावर बटन में ही नोटिफिकेशन LED लाइट दी गई है. साथ ही इसमें डेडीकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है.
HMD ग्लोबल द्वारा जारी किए गए टीजर से पता चलता है कि MWC में शोकेस किया गया Nokia 4.2 का पिंक कलर वेरिएंट भारत में भी उतारा जाएगा. Nokia 4.2 एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है और इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही रियर में ही वर्टिकल शेप में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.
भारतीय बाजार में Nokia 4.2 का मुकाबाल Redmi Note 7 Pro, Realme 3 Pro और Samsung Galaxy M30 जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा.
Nokia 4.2 की भारतीय कीमत की बात करें तो आज इसकी घोषणा की जाएगी. बहरहाल अंतरराष्ट्रीय कीमत 2GB + 16GB वेरिएंट के लिए $169 (लगभग 11,700 रुपये) , 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत (लगभग 13,800 रुपये) रखी गई है, ऐसे में भारतीय कीमत भी इसी के आसपास हो सकती है.
Nokia 4.2 के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई पर चलता है और इसमें इस स्मार्टफोन में 3GB रैम के साथ ग्राहकों को ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिलेगा. इसमें 5.7- इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) a-Si TFT डिस्प्ले दी गई है. फोटोज और वीडियो के लिए इसके रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Nokia 4.2 की बैटरी 3,000mAh की है और बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, NFC, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है.