Google का बड़ा इवेंट I/O 2019 आज, लॉन्च होंगे 2 नए Pixel स्मार्टफोन्स

Google का बड़ा इवेंट I/O 2019 आज, लॉन्च होंगे 2 नए Pixel स्मार्टफोन्स Date: 07/05/2019
गूगल का बड़ा इवेंट Google I/O आज अमेरिका में आयोजित हो रहा है. इस इवेंट में Android Q से लेकर नए Pixel स्मार्टफोन्स तक पेश किए जाएंगे. इस बार का इवेंट भारत के लिए भी खास होगा, क्योंकि इस बार कंपनी Pixel 3 का सस्ता वेरिएंट Pixel 3a लॉन्च करने की तैयारी में है.
 
Google I/O 2019 का कीनोट 7 मई यानी आज भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से शुरू होगा. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई इसकी शुरुआत करेंगे. आप इस इवेंट को लाइप देखने के लिए Google I/O की वेबसाइट पर जा सकते हैं. यूट्यूब चैनल पर भी गूगल के इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. 
 
Google I/O 2019 में क्या लॉन्च होगा
 
--- Pixel 3a, Pixel 3a XL – आम तौर पर Google I/O में Pixel नहीं लॉन्च होते हैं. लेकिन इस बार दो पिक्सल स्मार्टफोन्स लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है. Pixel 3A और Pixel 3A XL. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स कल से भारत में भी फ्लिपरकार्ट पर आ जाएंगे. कीमत की बात करें तो लीक्ड रिपोर्ट के मुताबिक इनकी कीमत 40 से 45 हजार रुपये तक होगी.
 
---- Android Q – गूगल के इस इवेंट में Android Q भी पेश किया जाएगा. नेक्स्ट वर्जन एंड्रॉयड का Android 10 भी कहा जा सकता है. इसका डेवेलपर प्रीव्यू पहले ही जारी किया जा चुका है. हालांकि इस इवेंट में नए एंड्रॉयड से जुड़ी ज्यादा जानकारियां सामने आएंगी. इसका बीटा वर्जन जारी किया जा सकता है. कई बदलाव होंगे और इस बार फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का भी सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है. 
 
लगातार कुछ साल से गगूल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तरफ ज्यादा ध्यान दे रही है. इस बार भी कंपनी नए एंड्रॉयड के लिए ऐसे कुछ ऐलान कर सकती है. इस नए एंड्रॉयड में दिए जाने वाले नए फीचर्स का भी ऐलान होगा.
 
--- Pixel स्मार्टफोन्स के अलावा इस इवेंट कुछ दूसरे हार्डवेयर प्रोडक्ट भी पेश किए जा सकते हैं. इनमें Max Hub हो सकता है. यह एक तरह का स्मार्ट डिस्प्ले स्पीकर होगा और इससे पहले भी गूगल ने इस तरह का प्रोडक्ट लॉन्च किया है. बताया जा रहा है कि Google Hub Max में 10 इंच की स्मार्ट इन्बिल्ट स्क्रीन दी जाएगी और इनबिल्ट कैमरा होगा जो सिक्योरिटी कैमरा की तरह काम करेगा. इसके अलावा इसमें स्टीरियो स्पीकर्स भी होंगे.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More