लंबे इंतिजार के बाद आज शाम ओड़ीसा के भुवनेश्वर में हॉकी वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह का रंगारंग आगाज किया जाएगा। इस समारोह के लिये अब जबकि कुछ घंटे बचे हुए हैं तब खेल राजधानी के रूप में तेजी से अपनी पहचान बना रहे भुवनेश्वर पर पूरी तरह से हाकी का खुमार छा चुका है। इस प्रोग्राम में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा माधुरी दीक्षित और शाहरूख खान समेत कई मशहूर हस्तियां परफार्म करने वाली हैं। सभी 16 टीमों की मेजबानी करने के लिए कलिंग स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है।
ओडिशा के खेल सचिव विशाल देव ने पीटीआई को बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने सोमवार शाम को वहां पहुंचीं वह उद्घाटन समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगी। अधिकारी ने कहा कि माधुरी ‘धरती का गीत’ नामक नृत्य नाटिका में 1000 कलाकारों के साथ प्रस्तुति देंगी। इस नृत्य नाटिका की लेखिका और निर्देशिका नुपुर महाजन हैं और माधुरी इसमें धरती मां की भूमिका निभाएगी। वहीं, शाहरूख खान मंगलवार को पहुंचेंगे और कार्यक्रम समाप्त होने के तुरंत बाद मुंबई रवाना हो जाएंगे।