महिला टी20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में सीनियर प्लेयर मिताली राज को न खिलाने और बुरी तरह हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद विवादों के घेरे में आईं कप्तान हरमनप्रीत की काफी आलोचना हुई थी। अब इस पूरे मसले पर भारत की सीनियर महिला क्रिकेटर और वनडे कप्तान मिताली राज ने भी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना एडुल्जी और कोच रमेश पवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिताली ने कहा कि दोनों का रवैया उनके खिलाफ पक्षपातपूर्ण रहा है और वे उन्हें बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप सेमीफाइनल से बाहर करने पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मिताली ने बीसीसीआई को लिखे ईमेल में कहा कि अपने दो दशक से अधिक के करियर में उसने इतना अपमानित कभी महसूस नहीं किया और वह अपने आंसू नहीं रोक सकी। उसने आरोप लगाया कि उन्हें बाहर करने का समर्थन करने वाली एडुल्जी ने उनके खिलाफ अपने पद का फायदा उठाया। सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड ने आठ विकेट से हराया।