ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करतें हुए पहले टेस्ट मैच में ब्रेट ली को पीछे छोड़ दिया हैं। जिसके चलते उन्होंने संयुक्त रूप से 5वे स्थान पर ब्रेट ली की बराबरी कर ली हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए ली और लियोन दोनों के नाम टेस्ट क्रिकेट में 310 विकेट दर्ज हैं।
लियोन ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 2-2 विकेट लिए। असद शफीद को आउट कर उन्होंने अपने विकेट की संख्या 310 कर ली। अब ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 4 गेंदबाज लियोन से आगे हैं। शेन वॉर्न ने 708 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं जबकि ग्लेन मैक्ग्रा के नाम 563 टेस्ट विकेट हैं। डेनिस लिली ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 355 विकेट विकेट लिए हैं। वहीं चौथे स्थान पर काबिज मिचेल जॉनसन ने टेस्ट क्रिकेट में 313 विकेट लिए हैं।
लियोन की इस उपलब्धि पर ब्रेट ली ने कहा कि मैं उसके प्रदर्शन ने बहुत खुश हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट अपने नाम करें। अगर लियोन ऐसा करते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में शुमार हो जाएंगे।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क वॉ ने भी कहा कि लियोन ना केवल भारत के बल्कि दुनिया के महान स्पिनर्स में शुमार है। ये हम नहीं उनके रिकॉर्ड्स भी बता रहे हैं। वॉ ने कहा कि अभी वह आराम से 3-4 साल और खेल सकता है और उम्मीद है कि वह आसानी से 400 विकेट का आंकड़ा पार कर लेंगे।
अगर वह ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो वह मिशेल जॉनसन और डेनिस लिली को पीछे छोड़ तीसरे सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन जाएंगे। तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वार्न के बाद वह सबसे सफल गेंदबाज होंगे।