फाइनल से पहले शनिवार को खेले गए एक अहम मुकाबले में शाहिद अफीरीदी की टीम पख्तूंस ने नॉदर्न वॉरियर्स को 13 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। वहीं नॉदर्न वॉरियर्स की टीम पहले ही फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। टी-10 लीग के दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में पख्तूंस और नॉदर्न वॉरियर्स की टीम ने जगह बना ली है। दोनों ही टीमों के बीच रविवार 2 दिसंबर को खिताबी जंग होना है।
वॉरियर्स के कप्तान डेरेन सैमी ने टॉस जीतकर पख्तूंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पख्तूंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 9 पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद आंद्रे फ्लेचर और शफीकुल्लाह ने टीम कुछ हद तक संभालने का काम किया और स्कोर को 40 के पार पहुंचाया। 45 रन के स्कोर पर आंद्रे फ्लेचर भी 14 रन बनाकर कैच आउट हो गए। फ्लेचर के आउट होने के बाद पख्तूंस ने अपने दो विकेट और जल्दी खो दिए।
57 रनों पर चार विकेट गंवाने वाली पख्तूंस की मुश्किलों को कम करने का काम कप्तान शाहिद अफरीदी ने किया। अफरीदी ने मैदान पर आते ही चौकों और छक्कों की बरसात कर दी। अफरीदी ने महज 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। अफरीदी के 17 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी की बदौलत पख्तूंस 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 135 रन बनाने में कामयाब रही। अपनी पारी के दौरान अफरीदी ने 3 चौके और 7 छक्के लगाए।
136 रनों का पीछा करने उतरी नॉदर्न वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 15 के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए। हालांकि, रोमैन पॉवेल ने 35 गेंदों पर नाबाद 80 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश जरूर की, लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं रहे। 10 ओवर में नॉदर्न वॉरियर्स की टीम चार विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी और 13 रनों से उसे हार का सामना करना पड़ा।