IPL सीजन 12 के आठवें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें इस सीजन में अपना पहला मैच हार चुकी हैं. हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स से और राजस्थान को किंग्स इलेवन पंजाब से मात खानी पड़ी थी. राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के साथ हुए मांकड़ विवाद को पीछे छोड़कर अब अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहेंगे. टीम पंजाब के खिलाफ अंतिम चार ओवरों में 39 रन भी नहीं बना पाई थी.
दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेम तय सकते हैं. हैदराबाद में राशिद खान की फिरकी, डेविड वॉर्नर और विलियम्सन की बल्लेबाजी तो वहीं राजस्थान में बटलर और स्टीव स्मिथ गेम पलटने का माद्दा रखते हैं.
ठीक इसी तरह हैदराबाद की टीम ने भी अपने पिछले मुकाबले में पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर 181 रन का स्कोर बनाया था. लेकिन, आंद्रे रसेल के 19 गेदों पर बनाए गए 49 रन की नाबाद पारी के आगे हैदराबाद के गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाए थे. दोनों टीमें पिछले प्रदर्शन को भुलाकर अब एक नई शुरुआत करना चाहेंगी. जहां एक तरफ हैदराबाद को अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है तो वहीं राजस्थान को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा.
राजस्थान को केवल बटलर और कप्तान अजिंक्य रहाणे के ऊपर ही निर्भर नहीं रहना होगा. टीम के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उसके सभी बल्लेबाज अपना योगदान दें. मैच से पहले सभी की नजरें हैदराबाद के नियमित कप्तान केन विलियमसन पर टिकी होंगी, जो चोट से वापसी कर रहे हैं. विलियमसन पहले मैच में मैदान पर नहीं उतरे थे और उनकी गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कप्तानी की थी. टीम को अब विलियमसन के लौटने की उम्मीद है.