दीवाली के बाद भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों का धमाका जारी रहा। चेन्नई में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे व अंतिम टी-20 मैच में भी भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर उनका सूपड़ा साफ़ कर दिया है। तीसरे टी-20 मैच में भारत के गब्बर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी के दम पर चेन्नई में खेले गए तीसरे और आखिरी ट्वेंटी-20 मैच में वेस्ट इंडीज़ को छह विकेट से हरा दिया।
रोमांचक रहे इस मैच में भारत ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ मौजूदा सिरीज़ में लगातार तीसरी जीत पर मुहर लगाने वाला रन मनीष पांडेय के बल्ले से निकला। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ 3-0 से अपने नाम कर ली।