ऑस्ट्रेलिया एवं भारत के बीच 6 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए दोनों टीमों के बीच मनोवैज्ञानिक खेल शुरू हो चुका है। जहां एक ओर दोनों टीमों के खिलाड़ी फील्ड पर पसीना बहाते दिख रहे हैं, वहीं बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने तेवरों से साफ कर दिया है कि मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम खराब फॉर्म से जूझ रही है और वह मेजबान टीम को उसके घर में मात देने के लिए तैयार हैं।
ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के सबसे सुनहरे मौके को भुनाने की तैयारी में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने मंगलवार को चेताया कि ऑस्ट्रेलिया खराब दौर से जूझने के बावजूद कड़ी चुनौती पेश करने में सक्षम है। ईशांत ने कहा कि हम इन चीजों के बारे में नहीं सोचते। सब कुछ मैच के दिन निर्भर करता है। क्रिकेट में जो भी देश के लिए खेल रहा है, वह अच्छा ही खेलता है। नतीजा आने तक हम किसी को हलके में नहीं ले सकते। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य श्रृंखला जीतना है और हम सभी उस पर फोकस कर रहे हैं। हम व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में नहीं सोच रहे। उन्हांने कहा कि बुधवार का अभ्यास मैच अहम है, क्योंकि इससे लय बनेगी। आपको हालात के बारे में पता चलेगा, क्योंकि हम लंबे समय बाद यहां खेल रहे हैं।
बताया जाता है कि इस सीरीज में भारतीय तेज आक्रमण पर काफी जिम्मेदारी होगी, जिसने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली और रवि शास्त्री ने भी मौजूदा तेज आक्रमण को भारतीय टेस्ट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बताया है। दरअसल, टेस्ट क्रिकेट की नंबर एक टीम भारत के पास नंबर पांच टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने का सुनहरा मौका है। ये मौका इसलिए नहीं है कि भारत रैंकिंग में पहले स्थान पर है और ऑस्ट्रेलिया पांचवे, बल्कि यह मौका इसलिए है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इसी साल हुए बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद से अब तक उबर नहीं पाई है और वह अपने सही टीम संयोजन के लिए तरस रही है। क्रिकेट के जानकार भी भारत को सीरीज का प्रबल दावेदार मान रहे हैं। लेकिन, तमाम तारीफों और ध्यान भटकाने वाली इन बातों के बीच टीम इंडिया का निशाना संयम और सूझ के साथ ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसकी धरती पर हराने पर लगा हुआ है।
ज्ञात हो कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 6 दिसंबर को एडीलेड में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी। भारतीय टीम कल, यानी बुधवार से सिडनी क्रिकेट मैदान पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। गौरतलब है कि इससे पहले भारत को यहां 4-0 से पराजय झेलनी पड़ी थी।
वहीं, मार्च में हुए बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद से पहली बार टी20 सीरीज बचाने में कामयाब रही ऑस्ट्रेलियाई टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया उसी के घर में हराना आसान नहीं है। खबरें आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर अपनी टीम के टेस्ट गेंदबाजों को भारत के खिलाफ गेंदबाजी की प्रैक्टिस करवाएंगे, जिसके लिए ये खिलाड़ी नेट्स पर भी उतर आए हैं। बीते दिन ही स्टीव स्मिथ अपनी टीम के स्टार पेसर्स को विराट, रहाणे और पुजारा जैसे टेस्ट स्पेशलिस्ट से निपटने के गुर सिखाने प्रैक्टिस सेशन में पहुंचे थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रैक्टिस सेशन का वीडियो भी शेयर किया है।
इससे एक बात और साफ नजर आती है कि इन खिलाड़ियों का बैन खत्म होने के बाद इनकी नेशनल टीम में वापसी लगभग तय है। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में हुए बॉल टेंपरिंग विवाद की वजह से इसी साल के मार्च से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक साल का बैन झले रहे हैं। वह अपने बैन का नौ महीने का वक्त पूरा कर चुके हैं, जबकि अब भी उनके बैन के तीन महीने बाकी हैं।