भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में एडिलेड ओवल मैदान पर आमने-सामने हैं। पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुक्रवार को खत्म हो गया। भारत को पहली में 250 रन पर ढेर करने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टंप्स तक 7 विकेट गंवाकर 191 रन बनाए। ट्रेविस हेड नाबाद 61 और मिशेल स्टार्क नाबाद 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
ब्ता दें कि मेजबान टीम मेजबान भारत की ओर से बनाए गए पहली पारी के स्कोर के आधार पर 59 रन पीछे है। टीम इंडिया मुकाबले में फिलहाल ’ड्राइविंग सीट’ पर यानी अच्छी स्थिति में है। पहले दिन 9 विकेट गंवाकर 250 रन बनाने वाली भारतीय टीम दूसरे दिन कोई रन नहीं बना सकी। मोहम्मद शमी (6) भारत की ओर से आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। उन्हें जोश हेजलवुड ने दिन का खेल शुरू होने के बाद पहली गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, और नाथन ल्योन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
भारत की ही तरह पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने भी निराशाजनक आगाज किया और उसे पहला झटका अहम बल्लेबाज एरोन फिंच के रूप में लगा। सलामी बल्लेबाज फिंच बिना खाता खोले ही पहले ओवर में पवेलियन लौट गए। उन्हें गेंदबाजी की कमान संभालने वाले इशांत शर्मा ने तीसरी गेंद पर अपना शिकार बनाया। वह इशांत की गेंद को क्रीज पर पड़ने के बाद भांप नहीं पाए और बोल्ड हो गए। फिंच कवर ड्राइव खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद तेजी से अंदर घुसी और स्टंप बिखर गए।
ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। पहले सत्र में भारत को जहां दो विकेट मिले वहीं, दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा कायम रखा। तीसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाए जरूर, लेकिन बल्लेबाजों ने रन गति को भी बढ़ाए रखा। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे सत्र में पीटर हैंडस्कॉब (34), टिम पेन (5) और पैट कमिंस (10) के रूप में तीन विकेट खोए। ट्रेविस हेड (61) के अलावा कोई भी ज्यादा देर टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका। दूसरे दिन भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबज रविचंद्रन अश्विन साबित हुए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, वहीं इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट हासिल हुए।
इससे पहले दिन टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। लोकेश राहुल (2), मुरली विजय (11) और विराट कोहली (3) और अजिंक्य रहाणे (13) जल्द पवेलियन लौट गए। एक समय भारत का स्कोर 4 विकेट पर 41 रन था। भारतीय टीम चेतेश्वर पुजारा (123) के शानदार शतक की बदौलत इस सम्माजनक तक पहुंचने में कामयाब हो पाई। भारत ने एक समय 41 रनों पर ही अपने चार शुरुआती बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन पुजारा ने भारतीय पारी को मुश्किल से निकाला। पुजारा 88वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हुए। इसी के साथ पहले दिन का खेल समाप्त हो गया। पुजारा के अलावा पहली पारी में रोहित शर्मा ने 37, ऋषभ पंत ने 25 और आर. अश्विन ने 25 रनों का योगदान दिया।