पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक निजी कारणों से इंग्लैंड के मौजूदा दौरे से 10 दिनों के लिए स्वदेश लौटेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पीसीबी ने बयान में कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम प्रबंधन ने शोएब मलिक को छुट्टी दी है जिससे कि वह स्वदेश लौटकर घरेलू मुद्दे से निपट सकें. उनके 10 दिन में टीम से जुड़ने की संभावना है.’
बोर्ड ने हालांकि इस अनुभवी क्रिकेटर को इस तरह की छुट्टी देने का कारण साफ नहीं किया. बयान के अनुसार, ‘पीसीबी आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगा और सभी संबंधित लोगों से शोएब की निजता के सम्मान की उम्मीद करता है.’
मलिक पाकिस्तान की टीम का हिस्सा हैं, जो 30 मई से विश्व कप से पहले पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलने गई है. नार्थेंम्पटनशायर के खिलाफ पाकिस्तान के दूसरे घरेलू मैच से कुछ घंटों पहले यह घोषणा हुई है.
इस ब्रेक के कारण मलिक इंग्लैंड के खिलाफ पांच मई को एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय और आठ मई को पहले वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे.