न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 का मैच धुलने के बाद अब टीम इंडिया का अगला टारगेट पाकिस्तान है. भारत को अपना अगला मैच रविवार 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के हाई प्रोफाइल मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि 'उस मैच में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.'
विराट कोहली ने कहा, 'पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हमारे खिलाड़ियों का सबसे बेस्ट प्रदर्शन सामने आएगा. उन्होंने कहा, 'कई वर्षों से यह मुकाबला काफी कड़ा होता आ रहा है. यह दुनिया के सबसे शानदार मैचों में से एक होता है. इसमें खेलना गर्व की बात है.’
कोहली ने कहा, ‘वर्षों से हमारे मुकाबले काफी कांटेदार रहे हैं. दुनिया भर के लोगों में इस मैच को लेकर रूचि रहती है और इतने बड़े मैच का हिस्सा होना गर्व की बात है.' इस मैच में हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. हमें पता है कि हम मानसिक तौर पर पूरी तरह तैयार है. हमें पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर जाकर रणनीति पर अमल करना है. मैदान पर उतरते ही सब कुछ शांत हो जाता है. बाहर से माहौल पहली नजर में भले ही डराने वाला दिखे लेकिन मैदान के भीतर ऐसा कुछ नहीं है.
कोहली ने कहा, 'सभी तरह का उत्साह और जुनून पहली बार खेल रहे खिलाड़ियों पर छा जाता है. हमारे लिए यह अपनी योग्यता के हिसाब से खेलने की बात है. हम पेशेवर खिलाड़ी हैं. यह अब काफी प्रतिस्पर्धी हो गया है.'