इंडियन प्रीमियर लीग (आई.पी.एल.) ट्वंटी 20 टूर्नामेंट के 12वें संस्करण की शुरूआत आज से चेपौक स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आर.सी.बी.) के बीच आज टक्कर होगी। अनुभवी विकेटकीपर धोनी ने आई.पी.एल. के पहले ही सत्र से चेन्नई की कमान संभाली जबकि विराट ने 2012 में बेंगलूर की कप्तानी का जिम्मा लिया। बतादें की चेन्नई सुपर किंग्स ने भी पिछली बार भी खिताब जीता था। वहीं इस बार आईपीएल का उद्धाटन समारोह रद्द कर दिया गया है जहां पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को सम्मान दिया जाएगा और उद्धाटन में खर्च होने वाले पैसे से शहीदों के परिवार की मदद की जाएगी।