18 साल बाद वापसी करने वाली बिहार की टीम ने भारतीय घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा दिया। वडोदरा के मैदान में मिजोरम को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर बिहार ने विजय हज़ारें टॉफी के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली हैं। बिहार ने लीग स्टेज में सर्वाधिक 30 अंक हासिल किये। जिसके साथ प्लेट ग्रुप में क्वालीफाइ करने वाली पहली टीम बनी।
बिहार के कप्तान केशव कुमार (21 रन देकर चार विकेट) ने मिजोरम का शीर्ष क्रम तबाह कर दिया। इसके बाद बायें हाथ के स्पिनर आशुतोष कुमार (चार ओवर में दो रन देकर तीन विकेट) ने मिजोरम को 27.2 ओवर में 83 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभायी।
जिसके जवाब में बिहार ने 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। सलामी बल्लेबाज विकास रंजन ने नाबाद 59 रन बनाए। इस तरह से उसने आठ मैचों में से सात में जीत दर्ज की, उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
बिहार रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार 2003-04 सत्र में खेला था। नाडियाद में उत्तराखंड ने अरूणाचल प्रदेश पर 108 रन से जीत दर्ज । उत्तराखंड हालांकि बिहार से दो अंक पीछे रहा. आणंद में खेले गये एक अन्य मैच में पुदुच्चेरी ने मेघालय को 74 रन से ।