एक तरफ देश में चौथे चरण का मतदान जारी है तो वहीं आने वाले चरण के लिए भी प्रचार जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड के कोडरमा में चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां पीएम ने कहा कि तीन चरण के बाद विपक्षी बौखला गए हैं, चार चरण के बाद इनका चारों खाने चित होना तय है.
इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए विपक्ष की बातों में ना आने को कहा. उन्होंने कहा कि अब विपक्षी कह रहे हैं कि मोदी जीत रहा है वोट देने की जरूरत नहीं है. लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इनकी बातों में मत आना. अगर मोदी जीत रहा है तो भरपूर मतदान करना और अधिक वोटों से जिताना.
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री कई बार ये बात कह चुके हैं कि लोग अब कहने लगे हैं कि मोदी तो जीत रहा है इसलिए वोट डालने क्यों जाना, पीएम लगातार अधिक वोटिंग की अपील कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री बोले कि हम जीत रहे हैं लेकिन हर जगह से कमल आना चाहिए, इसलिए वोट जरूर करें. जब हमारी सरकार ने भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसी तो ये लोग चौकीदार को चोर कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष मिशन महामिलावट चला रहा है, इनका मकसद खिचड़ी वाली सरकार बनाना है ताकि वह घोटाला कर सकें.
रैली में पीएम मोदी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत सरकार की जरूरत है, लेकिन विपक्ष खिचड़ी वाली सरकार बना देश को पीछे ले जाना चाहती है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने झारखंड में विकास को आगे बढ़ाया है, अब कोडरमा-हज़ारीबाग-बरकाना-सिद्धवार सेक्शन तैयार है और एक डेढ़ साल में रांची तक पूरी लाइन तैयार करने की तरफ हम बढ़ रहे हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बयान पर उन्होंने कहा कि विपक्ष वाले सेना के जवान का अपमान कर रहे हैं. कांग्रेस के लोग भी सेना को गुंडा बता रही है, ऐसे में हमें चौकन्ना रहने की जरूरत है. पीएम बोले कि कांग्रेस और उसके साथियों का रवैया बांटने वाला है. आज चौकीदार के राज में घर में घुसे गद्दार और सीमा पार आतंकवादियों को सजा दी जा रही है, उन्होंने कहा कि जहां पर भी हमें खतरा होगा हम घुसकर मारेंगे.
आपको बता दें कि झारखंड में आज भी मतदान हो रहा है और आने वाले सभी तीनों चरणों में मतदान होना है. ऐसे में प्रधानमंत्री का प्रचार करना और विपक्ष पर निशाना साधना जारी है.