मध्य प्रदेश के झबुआ में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है. हार्दिक पटेल ने कहा कि दिल्ली में यमराज बैठा है. जनसभा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यमराज का नाम पूछने पर हार्दिक पटेल ने कहा कि वो यमराज किसानों को मारने वाला नरेंद्र मोदी है.
हार्दिक पटेल ने गुरुवार को कहा कि देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के पांचवें चरण के बाद इस देश की जनता ने तय कर लिया है कि 2019 में कांग्रेस की सरकार बनानी है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुंह पर से हंसी गायब हो गई है. हार्दिक ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ना सिर्फ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे बल्कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से एक ज्यादा सीट भी जीतेगी.
हार्दिक पटेल ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर देश की जनता ने भरोसा किया है. कांग्रेस के प्रति देश का भरोसा देखकर पीएम मोदी के मुंह से हंसी गायब ही हो गई है. हार्दिक पटेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी मुद्दे से भटक कर इस देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के हाल ही में राजीव गांधी के खिलाफ दिए गए बयान की तरफ इशारा करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि हमारे यहां कहावत है कि जिसकी मृत्यु हो जाती है, उस पर गलत टिप्पणियां नहीं की जाती हैं. इस देश के प्रधानमंत्री के मुंह से स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल हो रहा है.
हार्दिक पटेल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री योजना से ज्यादा प्रचार पर खर्च करते हैं, क्या यही है चौकीदार का फर्ज. हार्दिक ने कहा, देश की जनता ने तय किया है कि हम ऐसा प्रधानमंत्री चुनेंगे जो देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने की ताकत रखता हो.