लोकसभा चुनाव 2019 में चौथे चरण का मतदान कराने से पहले ही एक महिला पोलिंग अफसर की हार्टअटैक से मौत हो गई. हाईप्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा के पोलिंग बूथ पर यह घटना रविवार को घटी. यहां से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ लोकसभा और खुद कमलनाथ विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशी हैं. इससे पहले 23 अप्रैल को भी ओडिशा में पोलिंग कर्मचारी की मौत हो गई थी.
पुलिस के अनुसार, छिंदवाड़ा में सौसर के लोधीखेड़ा बूथ पर 50 साल की महिला पोलिंग ऑफिसर सुनंदा कोटेकर की मौत हो गई. ये घटना लोधीखेड़ा के पोलिंग बूथ नंबर 218 पर हुई. मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है.
इससे पहले 23 अप्रैल को भी ओडिशा में ढेंकनाल जिले के कांतापाल गांव के बूथ नंबर 41 पर एक पोलिंग कर्मचारी की ऑन ड्यूटी मौत हो गई थी.
945 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
बता दें कि सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 12.79 करोड़ वोटर्स हैं जो 72 लोकसभा सीटों पर 945 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे.