अपने चुटीले बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर जोरदार हमला बोला. दोनों नेताओं के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को लेकर जुबानी जंग जारी है. नवजोत सिंह सिद्धू के 'काले अंग्रेज' वाले बयान के बाद संबित पात्रा ने कहा था कि उन्हें इटालियन रंग पर इतना गुमान नहीं करना चाहिए. इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई और तेज हो गई और रविवार को सिद्धू ने पात्रा को मौसमी मेंढक बता दिया. भाषण का एक हिस्सा उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है.
क्या बोले सिद्धू
मध्य प्रदेश में पात्रा पर एक जनसभा में तंज कसते हुए सिद्धू ने कहा, ''वह मौसमी मेंढक की तरह टर्र-टर्र करते हैं, तो कोयल चुप रहती है. हाथी चले बीच बाजार, आवाजें आएं एक हजार. उन्होंने कहा, संबित पात्रा बात करते हैं महिला सशक्तिकरण की. जिस उज्जवला योजना में वह अपनी फोटो लगाए बैठे हैं, वो महिला भी सिलेंडर नहीं खरीद पा रही और चूल्हा फूंक रही है. जब मध्य प्रदेश में 15 साल शिवराज सिंह चौहान का राज था तो यह बलात्कार में नंबर 1 था. छत्तीसगढ़ की 25 हजार लड़कियां मुंबई की मंडियों में बिकीं. बीजेपी शासित राज्यों में बच्चों के साथ बलात्कार के मामलों में 532 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. जबकि सबसे कम दोषियों को सजा हुई. निर्भया स्कीम में सिर्फ 16 प्रतिशत पैसे खर्च हुए हैं. औरत की इज्जत बचाने वालों ये किया तुमने.'' सिद्धू ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा. उन्होंने भाषण में कहा, ''बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 700 करोड़ में से 400 करोड़ रुपये पीएम नरेंद्र मोदी ने फोटो खिंचवाने में खर्च कर दिए.''
मोदी पर बोला था हमला
नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं. शनिवार को इंदौर की एक रैली में सिद्धू ने कहा था कि कांग्रेस ने इस देश को गोरों से आजादी दिलाई और तुम इंदौर वालों अब ''काले अंग्रेजों'' से देश को निजात दिलाओगे. वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उस नई-नवेली दुल्हन की तरह हैं जो रोटियां कम बेलती है और चूड़ी ज्यादा खनकाती है ताकि मोहल्ले वालों को यह पता चले कि काम हो रहा है. इस सरकार के साथ भी यही है. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए संबित पात्रा ने कहा था कि इस बयान से सिद्धू ने कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाया है कि यह पार्टी रेसिस्ट भी है और सेक्सिस्ट भी. गौरतलब है कि अब तक 5 चरण के मतदान हो चुके हैं और छठे चरण की 59 सीटों पर रविवार को वोट डाले जा रहे हैं. नतीजों का ऐलान 23 मई को होगा.