लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग आते-आते देश के सियासी पारे में ऊफान दिखने लगा है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को बिहार के सीतामढ़ी, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और मोहनलाल गंज में सिलसिलेवार तीन रैलियां कीं. अमित शाह रैलियों में विरोधियों पर बरसते और उनके समर्थक मोदी-मोदी के नारे लगाते दिखे. सीतामढ़ी की रैली में अमित शाह ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद राहुल-लालू के ऑफिस में मातम पसरा हुआ था.
सीतामढ़ रैली में अमित शाह
सीतामढ़ी में जेडी (यू) प्रत्याशी सुनिल कुमार पिंटू के पक्ष में रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कांग्रेस और उसके सहयोगी दल आरजेडी के कार्यालय में मातम पसरा हुआ था.
अमित शाह ने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक हुई. कहीं-कहीं मातम था पर पूरा देश उत्सव मना रहा था. कहां-कहां मातम था... एक तो पाकिस्तान में था, वहां तो होना चाहिए था. दूसरा मातम राहुल बाबा और लालू-राबड़ी के आफिस में था. छाती पीट पीटकर रो रहे थे. उनको लगा कि यह चुनाव में मुद्दा बन जाएगा.’
साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बिहार के सीतामढ़ी की जनसभा में उमड़ा ये जनसैलाब जनता का बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की विकास और सुशासन की राजनीति में विश्वास को दर्शता है. पूरा बिहार एक स्वर में मोदी के साथ और गुंडाराज व परिवारवाद की राजनीति के विरुद्ध खड़ा है. मोदी के नेतृत्व में एनडीए बिहार की सभी सीटें जीतेगा.
यूपी की रैलियां में अमित शाह
बिहार के सीतामढ़ी में रैली को संबोधित करने के बाद रविवार शाम को उन्होंने उत्तर प्रदेश की ओर रूख किया. पहले उन्होंने यहां बाराबंकी में फिर मोहनलाल गंज में रैली को संबोधित किया. दोनों ही रैलियों में उन्होंने एसपी-बीएसपी और आरएलडी गठबंधन को आड़े हाथ लिया और कहा कि कानून व्यवस्था के मोर्चे पर अखिलेश और मायावती की सरकारें फेल रही हैं. लेकिन जब से यूपी में योगी की सरकार आई है तब गुडों में खौफ का आलम है.
बाराबंकी में बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा, ‘सपा-बसपा सरकार में गुंडों से पुलिस डरती थी. योगी की सरकार आई इन्होंने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया. आज गुंडे पुलिस से डर रहे हैं.’
वहीं मोहनगंज में भी अमित शाह ने कुछ इसी तरह सपा-बसपा पर हमला किया. उन्होंने कहा, ‘यूपी में सपा-बसपा की सरकार में गुंडे खुलेआम घूमते थे, लेकिन जब से योगी की सरकार आई है तब से गुंडे पट्टा लगाकर घूमते हैं कि हमें गिरफ्तार कर लो, एनकाउंटर न करो. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने का काम बीजेपी ने किया है.
उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों को अपमानित करने वालों को एंटी रोमियो स्क्वॉड ने सीधा तलब कर उनकी रोमियो गिरी निकालने का काम किया. पहले गरीबों की भूमि भू-माफिया हड़प लेते थें, कोई सुनवाई करने वाला नहीं था. आज दावे के साथ कह सकता हूं कि कोई सपाई और बसपाई भू-माफिया की औकात नहीं है कि किसी गरीब मां की जमीन हड़प ले.’
साथ ही उन्होंने कहा, ‘बुआ-भतीजा ने बारी-बारी जब भी शासन किया, उन्होंने भ्रष्टाचार और जातिवाद करने के अलावा कुछ नहीं किया मोदी सरकार ने किसी की भी जाति नहीं पूछी, जो गरीब था उसके घर में गैस, बिजली, शौचालय पहुंचाया.’
बता दें कि अमित शाह ने बाराबंकी संसदीय सीट में बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र रावत तो वहीं मोहनलाल गंज सीट पर पार्टी के ही प्रत्याशी कौशल किशोर के पक्ष में रैलियां कीं.