लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने बिहार जा रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बीच रास्ते में से ही वापस लौटना पड़ा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कहा कि पटना जाने वाले उनके विमान के इंजन में खराबी आ जाने के कारण मजबूरन उन्हें दिल्ली लौटना पड़ा जिसके कारण उनकी चुनावी रैलियों में देरी होगी.
राहुल ने ट्वीट किया, आज पटना जाने वाले विमान के इंजन में खराबी आ गई. हमें दिल्ली लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा है. समस्तीपुर (बिहार), बालासोर (उड़ीसा) और संगमनेर (महाराष्ट्र) में आज की जनसभा देर से होगी. असुविधा के लिए माफी मांगता हूं. "
कांग्रेस अध्यक्ष ने विमान के कॉकपिट का एक वीडियो भी साझा किया. वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति विमान के अंदर से वीडियो बना रहा है, जिसे राहुल गांधी इस वीडियो को जल्द ट्वीट करने के लिए कहते हैं.
बता दें कि चौथे और पांचवे चरण के लिए राहुल गांधी को बिहार, ओडिशा में प्रचार करने जाना था. लेकिन अब उनका कार्यक्रम पीछे चल रहा है.
बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी के विमान में पिछले साल खराबी आई थी, जिसको लेकर काफी राजनीतिक विवाद हुआ था. कांग्रेस ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राहुल गांधी से फोन पर बात कर उनका हालचाल पूछा था.
पिछले साल अप्रैल में जब राहुल कर्नाटक दौरे पर जा रहे थे, तब उनके विमान में खराबी आई थी और अचानक विमान नीचे आने लगा था. तब राहुल के साथ विमान में कौशल विद्यार्थी, रामप्रीत, राहुल गौतम भी मौजूद थे.
इसके अलावा 2013 में भी दिल्ली के एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त राहुल गांधी के विमान में हादसा होते-होते बचा था. उस दौरान राहुल एक निजी विमान में सवार थे.