छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चल रहे कयास पर विराम लगने जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नये अध्यक्ष होंगे. पार्टी की ओर से इसकी जल्द आधिकारिक घोषणा की जाएगी. उनके नाम पर सहमति बन गई है.
बता दें कि सोमवार को कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम और भानुप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की थी. इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद थे. इस मुलाकात में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी को लेकर दोनों नेताओं से चर्चा हुई थी.