लखनऊ के घंटाघर चौक पर आयोजित समाजवादी पार्टी(एसपी) की चुनावी रैली में फिल्म स्टार और बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मायावती का कमाल और अखिलेश का धमाल रंग लाएगा. शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी और महागठबंधन की प्रत्याशी पूनम सिन्हा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ में जितने सांप उतने किसी प्रदेश की राजधानी में नहीं हैं.
रैली में मोदी सरकार पर हमला करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लखनऊ के विकास में अखिलेश के योगदान के आगे बीजेपी के लोग केवल जुमलेबाजी करते रहे हैं. बीजेपी राज में उनके वादे खोखले साबित हुए है. एक सर्वे के अनुसार 50 लाख युवा बेकार हो गए. आगे उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज जो भीड़ का उत्साह यहां दिखा है, उससे लगता है कि यह विजय समारोह है. पीएम मोदी एक्सपायरी प्रधानमंत्री हो गए हैं और हमारी गृहमंत्री पूनम सिन्हा भारत सरकार के गृहमंत्री पर भारी पड़ेंगी. उन्होंने अखिलेश यादव को युवा आइकॉन बताया.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ये चुनाव चौकीदार और ठोकीदार को हटाने का चुनाव है. मेक इन इंडिया का नारा फेल हो गया. डिजिटल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया के नाम पर केंद्र की बीजेपी सरकार ने जनता को गुमराह किया. वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता से अपील में कहा कि वह किसी भ्रम में न रहे, समाजवादी सरकार में किए गए कामों पर वोट दें और पूनम सिन्हा को जिताएं.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी की उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए कहा कि लखनऊ में हम काम की बदौलत चुनाव में हैं. जितना काम समाजवादी सरकार ने किया उसका कोई मुकाबला नहीं हैं. हमने पुराने लखनऊ के विकास के लिए इतिहास का पन्ना पलटा. घंटाघर और आसपास के क्षेत्र को समाजवादी लोगों ने सुंदर बनाया. लखनऊ मेट्रो में 10 हजार इंजीनियरों को काम मिला. गोमती रिवरफ्रंट से लखनऊ में नदी का किनारा सुंदर हो गया. कई वर्षों से बंद पड़े क्रिकेट मैच फिर से शुरूआत समाजवादियों द्वारा बनवाए गए स्टेडियम में हुई. देश की सबसे बड़ी कंपनी एचसीएल को लखनऊ में लाने का काम समाजवादियों ने ही किया.
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के साथ ही प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से कारोबार को नुकसान हुआ है. समाजवादी सरकार में दिए गए लैपटॉप आज भी काम आ रहे हैं. योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री खुद लैपटॉप चलाना नहीं जानते इसलिए किसी को देना नहीं चाहते. अखिलेश ने कहा कि अगर काम पर वोट नहीं मिला तो लोग जाति-धर्म की राजनीति ही करने लगेंगे. तरक्की और खुशहाली लानी है तो महागठबंधन के पक्ष में मतदान करना होगा.
अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ से भी इतिहास बनाया जा सकता हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोग 2014 में सत्ता में आए थे. केंद्र की सरकार के पांच वर्ष और राज्य सरकार के दो वर्ष के हिसाब-किताब लेने का यही मौका है. बीजेपी के पास गिनाने को कोई काम नहीं है. लखनऊ में जितने सांप हैं उतना पूरे देश के किसी प्रदेश की राजधानी में नही हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी से सावधान रहना होगा. विधानसभा चुनाव में हम जनता को समझाते रहे और बीजेपी उन्हें बहकाती रही.