रैली में मंच से बोले कांग्रेस अध्यक्ष- राहुल जैसे युवाओं को देंगे नौकरी

रैली में मंच से बोले कांग्रेस अध्यक्ष- राहुल जैसे युवाओं को देंगे नौकरी Date: 27/04/2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर में गठबंधन के पक्ष में रैली करने पहुंचे. रैली के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी कार्यकर्ताओं को ध्यान खींचा. राहुल गांधी ने भीड़ से एक युवक को मंच पर बुलाया और वहां मौजूद तेजस्वी यादव, उपेंद्र कुशवाह से उसकी मुलाकात कराई. राहुल गांधी मंच से युवाओं को नौकरी देने का वादा कर रहे थे, ठीक उसी वक्त भीड़ में खड़े इस युवक ने राहुल गांधी की ओर कुछ इशारा किया.
 
राहुल गांधी ने समस्तीपुर की रैली में कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो पंचायतों में युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इसी दौरान भीड़ में खड़े एक युवक को राहुल गांधी ने मंच पर बुलाने का इशारा किया. भीड़ में खड़े लोगों ने बताया कि इस युवक का नाम राहुल है. युवक जैसे ही मंच पर आया राहुल गांधी ने भाषण रोक कर मंच पर बैठे नेताओं से राहुल की मुलाकात कराई. इसके बाद वह युवक मंच से नीचे चला गया.
 
राहुल गांधी ने कहा कि आज 45 साल में सबसे बेरोजगारी है. 22 लाख सरकारी नौकरी आज खाली हैं. उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि एक साल के अंदर राहुल जैसे युवाओं को रोजगार दूंगा.
 
पीएम मोदी पर निशाना
 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रैली के दौरान पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि चौकीदार ने जनता का पैसा अनिल अंबानी को दिया है. मोदी ने बैंक खाते तो खुलवाए लेकिन उनमें पैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो हम 25 करोड़ लोगों के खाते में पैसे डालना चाहते हैं. राहुल ने कहा कि न्याय योजना का सबसे ज्यादा फायदा बिहार की जनता को होने वाला है.
 
राहुल गांधी के बाद मंच पर मौजूद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमें ऐसा प्रधानमंत्री नहीं चाहिए जो गरीबों का हो, हमें राहुल जी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए जो गरीबों की बात करता हो. बिहार में आरजेडी, कांग्रेस, रालोसपा, हम और वीआईपी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More