कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर में गठबंधन के पक्ष में रैली करने पहुंचे. रैली के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी कार्यकर्ताओं को ध्यान खींचा. राहुल गांधी ने भीड़ से एक युवक को मंच पर बुलाया और वहां मौजूद तेजस्वी यादव, उपेंद्र कुशवाह से उसकी मुलाकात कराई. राहुल गांधी मंच से युवाओं को नौकरी देने का वादा कर रहे थे, ठीक उसी वक्त भीड़ में खड़े इस युवक ने राहुल गांधी की ओर कुछ इशारा किया.
राहुल गांधी ने समस्तीपुर की रैली में कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो पंचायतों में युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. इसी दौरान भीड़ में खड़े एक युवक को राहुल गांधी ने मंच पर बुलाने का इशारा किया. भीड़ में खड़े लोगों ने बताया कि इस युवक का नाम राहुल है. युवक जैसे ही मंच पर आया राहुल गांधी ने भाषण रोक कर मंच पर बैठे नेताओं से राहुल की मुलाकात कराई. इसके बाद वह युवक मंच से नीचे चला गया.
राहुल गांधी ने कहा कि आज 45 साल में सबसे बेरोजगारी है. 22 लाख सरकारी नौकरी आज खाली हैं. उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि एक साल के अंदर राहुल जैसे युवाओं को रोजगार दूंगा.
पीएम मोदी पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रैली के दौरान पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि चौकीदार ने जनता का पैसा अनिल अंबानी को दिया है. मोदी ने बैंक खाते तो खुलवाए लेकिन उनमें पैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो हम 25 करोड़ लोगों के खाते में पैसे डालना चाहते हैं. राहुल ने कहा कि न्याय योजना का सबसे ज्यादा फायदा बिहार की जनता को होने वाला है.
राहुल गांधी के बाद मंच पर मौजूद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमें ऐसा प्रधानमंत्री नहीं चाहिए जो गरीबों का हो, हमें राहुल जी जैसा प्रधानमंत्री चाहिए जो गरीबों की बात करता हो. बिहार में आरजेडी, कांग्रेस, रालोसपा, हम और वीआईपी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.