रैली में भीड़ न होने पर बोले अनुपम खेर- मेरी सभी 515 फिल्में भी हिट नहीं थीं

रैली में भीड़ न होने पर बोले अनुपम खेर- मेरी सभी 515 फिल्में भी हिट नहीं थीं Date: 08/05/2019
चुनाव में यूं तो सबसे कीमती जनता का वोट होता है. लेकिन वोटिंग से पहले भी एक चीज बहुत महत्वपूर्ण समझी जाती है और वो है रैलियों की भीड़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में मंच से अक्सर यह कहते हुए सुने जाते हैं कि ये अपार जनसैलाब दिखा रहा है कि हवा किस तरफ बह रही है. यानी रैली की भीड़ के अपने मायने होते हैं. ऐसे में अगर किसी रैली में भीड़ न जुट पाए तो वह न सिर्फ खबर बन जाती है, बल्कि विरोधी दल उसे मुद्दा भी बनाने लगते हैं. ऐसा ही एक वाकया हुआ है अभिनेता अनुपम खेर के साथ.
 
अनुपम खेर ने मंगलवार को चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में अपनी पत्नी व भारतीय जनता जनता की प्रत्याशी किरण खेर के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान अनुपम खेर ने एक अखबार की उस खबर का जिक्र किया जिसमें भीड़ बहुत कम होने के चलते अनुपम खेर की रैली रद्द होने का दावा किया गया था.
 
इसी न्यूज रिपोर्ट का जिक्र करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि मैंने अब तक 515 फिल्में की हैं और ये सभी हिट नहीं थीं. ये कहते हुए अनुपम खेर ने अपनी रैली की भीड़ दिखाने की भी अखबार से अपील की. उन्होंने कहा कि जो कल की रैली भीड़ न होने के चलते रद्द होने की बात कर रहे थे, उन्हें आज की यह तस्वीर दिखानी चाहिए.
 
अनुपम खेर ने न्यूज रिपोर्ट और अपनी दूसरी रैली को तस्वीर ट्वीट की है. ट्वीट में खेर ने लिखा है कि पहली तस्वीर बिल्कुल सही है. मैं रैली स्थल पर समय से पहले पहुंच गया था, उस वक्त वहां कोई नहीं था. इसलिए मैं दूसरी जगह चला गया. लेकिन दूसरी जनसभा की तस्वीर सच्चाई बयां कर रही है. अनुपम खेर ने जो यह तस्वीर जारी की है, उसमें काफी लोग नजर आ रहे हैं.
 
अनुपम खेर का ट्वीट
 
बता दें कि अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ने 2014 में बीजेपी के टिकट पर चंडीगढ़ लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. एक बार फिर बीजेपी ने किरण खेर पर भरोसा किया है और उनके सामने फिर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल हैं. किरण खेर को 42.20 फीसदी मत शेयर के साथ 1,91,362 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेसी उम्मीदवार पवन कुमार बंसल को 26.84 फीसदी मत शेयर के साथ 1,21,720 वोट हासिल हुए थे. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अभिनेत्री गुल पनाग रही थीं, जिन्हें 1,08,679 वोट मिले थे.
 
अब एक बार फिर किरण खेर और पवन कुमार बंसल आमने-सामने हैं. चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर पर 7वें चरण में 19 मई को मतदान होना है.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More