दिल्ली में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के बीच गठबंधन की तमाम कोशिशें फेल होने के बाद अब चुनाव प्रचार में दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे की पोल खोल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नीयत पर सवाल उठाए थे, जिसके जवाब में अब राहुल ने खुद गठबंधन न होने की वजह बताई. साथ ही राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को 2014 की भी याद दिलाई.
सोमवार को दिल्ली के चांदनी चौक में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर विचार करना चाहिए कि 2014 में कांग्रेस के बारे में किसने झूठ बोला और भाजपा के लिए दरवाजा खोल दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'केजरीवाल को इस पर विचार करना चाहिए कि भाजपा के लिए दरवाजा किसने खोला (पार्टी को असर बढ़ाने का मौका किसने दिया), कांग्रेस के बारे में झूठ किसने बोला? यह अकेले भाजपा ने नहीं किया था'.
गठबंधन पर भी केजरीवाल को जवाब
आम आदमी पार्टी से कांग्रेस का गठबंधन न होने की वजह भी राहुल गांधी ने बताई. राहुल ने कहा, 'मैंने उनसे (केजरीवाल से) कहा कि हमें दिल्ली की सभी सातों सीट जीतनी चाहिए. मैंने उनसे कहा कि आप चार सीट पर लड़ें, तीन पर कांग्रेस लड़ेगी. पहले उन्होंने कहा, ओके. जैसे ही मैंने इसे मंजूरी दी, उन्होंने हरियाणा और पंजाब की बात उठा दी. यहीं से गठबंधन की बात टूट गई'.
चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश अग्रवाल के लिए वोट की अपील करते हुए राहुल गांधी ने लोगों से इस बा पर विचार करने के लिए कहा कि कौन पार्टी पूरे देश में भाजपा को कड़ी चुनौती दे रही है. राहुल ने कहा, 'जहां कहीं भी मोदी गए, हमने, कांग्रेस ने, हर जगह उनका मुकाबला किया. हमने उन्हें कई राज्यों में हराया. अगर भारत में कोई पार्टी भाजपा को रोक सकती है तो वह कांग्रेस है. यह विचारधाराओं की लड़ाई है. मैं आपसे गारंटी के साथ कह रहा हूं कि कांग्रेस, भाजपा को हराएगी'.
हालांकि, अरविंद केजरीवाल दावे कर रहे हैं कि दिल्ली में बीजेपी को सिर्फ आम आदमी पार्टी ही हरा सकती है. इसलिए कांग्रेस को वोट देकर जनता अपने वोट न बांटे. वहीं, केजरीवाल ने गठबंधन न होने के लिए राहुल की नीयत पर सवाल उठाए थे.
बहरहाल, गठबंधन न होने के बाद अब दोनों दल एक-दूसरे के सामने हैं. चुनावी जनसभाओं में जमकर वार-पलटवार भी किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में राहुल गांधी ने केजरीवाल को 2014 से पहले का वो वक्त याद दिलाया है, जब केजरीवाल केंद्र की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे और कांग्रेस को इस मुद्दे पर सत्ता से बेदखल होना पड़ा था.
दिल्ली की सातों संसदीय सीट पर छठे चरण के तहत 12 मई को वोट डाले जाएंगे. 2014 के आम चुनाव में इन सभी सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी.