राहुल ने केजरीवाल को दिलाई 2014 की याद, पूछा- कांग्रेस के बारे में किसने बोला झूठ?

राहुल ने केजरीवाल को दिलाई 2014 की याद, पूछा- कांग्रेस के बारे में किसने बोला झूठ? Date: 07/05/2019
दिल्ली में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के बीच गठबंधन की तमाम कोशिशें फेल होने के बाद अब चुनाव प्रचार में दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे की पोल खोल रहे हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नीयत पर सवाल उठाए थे, जिसके जवाब में अब राहुल ने खुद गठबंधन न होने की वजह बताई. साथ ही राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को 2014 की भी याद दिलाई.
 
सोमवार को दिल्ली के चांदनी चौक में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर विचार करना चाहिए कि 2014 में कांग्रेस के बारे में किसने झूठ बोला और भाजपा के लिए दरवाजा खोल दिया.
 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'केजरीवाल को इस पर विचार करना चाहिए कि भाजपा के लिए दरवाजा किसने खोला (पार्टी को असर बढ़ाने का मौका किसने दिया), कांग्रेस के बारे में झूठ किसने बोला? यह अकेले भाजपा ने नहीं किया था'.
 
गठबंधन पर भी केजरीवाल को जवाब
 
आम आदमी पार्टी से कांग्रेस का गठबंधन न होने की वजह भी राहुल गांधी ने बताई. राहुल ने कहा, 'मैंने उनसे (केजरीवाल से) कहा कि हमें दिल्ली की सभी सातों सीट जीतनी चाहिए. मैंने उनसे कहा कि आप चार सीट पर लड़ें, तीन पर कांग्रेस लड़ेगी. पहले उन्होंने कहा, ओके. जैसे ही मैंने इसे मंजूरी दी, उन्होंने हरियाणा और पंजाब की बात उठा दी. यहीं से गठबंधन की बात टूट गई'.
 
चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश अग्रवाल के लिए वोट की अपील करते हुए राहुल गांधी ने लोगों से इस बा पर विचार करने के लिए कहा कि कौन पार्टी पूरे देश में भाजपा को कड़ी चुनौती दे रही है. राहुल ने कहा, 'जहां कहीं भी मोदी गए, हमने, कांग्रेस ने, हर जगह उनका मुकाबला किया. हमने उन्हें कई राज्यों में हराया. अगर भारत में कोई पार्टी भाजपा को रोक सकती है तो वह कांग्रेस है. यह विचारधाराओं की लड़ाई है. मैं आपसे गारंटी के साथ कह रहा हूं कि कांग्रेस, भाजपा को हराएगी'.
 
हालांकि, अरविंद केजरीवाल दावे कर रहे हैं कि दिल्ली में बीजेपी को सिर्फ आम आदमी पार्टी ही हरा सकती है. इसलिए कांग्रेस को वोट देकर जनता अपने वोट न बांटे. वहीं, केजरीवाल ने गठबंधन न होने के लिए राहुल की नीयत पर सवाल उठाए थे.
 
बहरहाल, गठबंधन न होने के बाद अब दोनों दल एक-दूसरे के सामने हैं. चुनावी जनसभाओं में जमकर वार-पलटवार भी किए जा रहे हैं और इसी कड़ी में राहुल गांधी ने केजरीवाल को 2014 से पहले का वो वक्त याद दिलाया है, जब केजरीवाल केंद्र की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे और कांग्रेस को इस मुद्दे पर सत्ता से बेदखल होना पड़ा था.
 
दिल्ली की सातों संसदीय सीट पर छठे चरण के तहत 12 मई को वोट डाले जाएंगे. 2014 के आम चुनाव में इन सभी सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More