राहुल गांधी ने आय गारंटी योजना NYAY के लिए इन देसी-विदेशी इकोनॉमिस्ट से ली सलाह

राहुल गांधी ने आय गारंटी योजना NYAY के लिए इन देसी-विदेशी इकोनॉमिस्ट से ली सलाह Date: 27/03/2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो देश के 5 करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 72,000 रुपये की आय की गारंटी दी जाएगी. न्यूतनम आय योजना यानी NYAY कहलाने वाली इस स्कीम का विवरण अभी साफ नहीं है और संभवत: कांग्रेस के मेनिफेस्टो में इसका ब्योरा दिया जाएगा, लेकिन इसे अब तक की कांग्रेस की सबसे महत्वाकांक्षी और देश की सबसे बड़ी योजना की तरह देखा जा रहा है. इस बड़ी योजना के पीछे किसका दिमाग है, किसने इसके बारे में कांग्रेस को दी है सलाह? आइए जानते हैं.
 
राहूल ने अपनी इस योजना को 'गरीबी पर अंतिम वार' की तरह बताया है जिसके दायरे में देश के करीब 20 फीसदी लोग आएंगे. राहुल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि इसके बारे में पूरा खाका तैयार कर लिया गया है और देश-विदेश के कई एक्सपर्ट की राय ली गई है. अर्थशात्रियों में इस योजना को लेकर राय बंटी हुई है. कई इकोनॉमिस्ट जहां इसे गेम चेंजर मान रहे हैं, तो कई से बेवकूफी और अव्यावहारिक भी बता रहे हैं. इस योजना के लिए खजाने पर सालाना 3.6 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा, इसलिए इसे वित्तीय अनुशासन को बर्बाद करने वाला भी माना जा रहा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे कांग्रेस का एक मजाक और गरीबों के साथ धोखा बताया है.
 
ये हैं योजना के पीछे के दिमाग
 
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम की अगुवाई में पिछले कई महीने से कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमिटी इस पर काम कर रही है कि लोकसभा चुनावों के लिए क्या वादे किए जा सकते हैं. द प्रिंट के मुताबिक साल 2015  में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले ब्रिटिश इकोनॉमिस्ट एंगस डीटोन और फ्रेंच इकोनॉमिस्ट थॉमस पिकेट्टी ने गरीबों के लिए न्यूनतम आय योजना लाने के बारे में कांग्रेस को सलाह दी है. इसके अलावा इस योजना के लिए इकोनॉमिस्ट अभिजीत बैनर्जी और रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से भी सलाह ली गई है.
 
आय असमानता पर काम करने वाले पिकेट्टी ने बीबीसी से बातचीत में यह कहा था कि वह इस प्रस्ताव के डिजाइन में सीधे तो शामिल नहीं रहे हैं, लेकिन इसका समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं भारत में आय असमानता को कम करने के सभी प्रयासों का निश्चित रूप से समर्थन करता हूं. खासकर इस बात का कि भारत में जाति आधारित राजनीतिक बहस को आय और संपदा के पुनर्वितरण जैसे वर्ग आधारित बहस की तरफ ले जाना चाहिए.'
 
कांग्रेस को सलाह देने वाले भारतीय अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बैनर्जी अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर हैं. हाल में वह रिटायर्ड अफसर शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाने के लिए मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More