लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान के एकदिवसीय दौरे पर आएंगे. यहां राहुल गांधी दो चुनावी रैलियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी सूरतगढ़, गंगानगर और बूंदी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं जयपुर के रामलीला मैदान में उनका पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है.
कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जयपुर में होने वाले कार्यक्रम में राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों से चुने हुए बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राहुल का राजस्थान में यह पहला दौरा होगा. हाल ही में हुए राजस्थान के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने वसुंधरा राजे की अगुवाई वाली बीजेपी को मात दी थी. ऐसे में पार्टी चाहेगी कि लोकसभा चुनाव में भी राजस्थान की ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस का परचम लहर सके.
राज्य में कुल 25 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण में 29 अप्रैल को 13 सीटों और छह मई को 12 सीटों पर चुनाव होगा. कांग्रेस ने यहां विधानसभा चुनाव से पहले किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था, जिसे 10 दिन के भीतर पूरा करके दिखाया है. इन्हीं सब मुद्दों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जनता के बीच होंगे. पार्टी अध्यक्ष की ओर से सोमवार को न्यूनतम आय योजना (NYAY) का ऐलान किया गया है, जिसके तहत अगर पार्टी लोकसभा चुनाव जीतते है तो देश के सबसे गरीब 20 फीसदी परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये दिए जाएंगे.