लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को राजस्थान के डुंगरपुर पहुंचे. अपने भाषण में राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी रहे. राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 5 साल में पीएम मोदी ने सिर्फ 15 उद्योगपतियों के लिए सरकार चलाई है. राहुल ने कहा कि पीएम ने सिर्फ और सिर्फ किसानों का नुकसान किया है.
रैली में राहुल गांधी ने कहा कि पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा नुकसान आदिवासियों का हुआ है, लेकिन अगले 5 साल सिर्फ न्याय ही होगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 15 लाख का वादा किया, लेकिन किसी एक को भी पैसा नहीं मिला है. मैं 15 लाख रुपये का झूठ नहीं बोलूंगा, लेकिन हमने 72 हजार रुपये देने का वादा किया है. हम न्याय योजना के तहत देश की 20 फीसदी गरीब जनता को 72 हजार रुपये सालाना देंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं हम गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करने जा रहे हैं. पीएम ने हमें सही पैसा देने की बात कही थी, लेकिन किया कुछ नहीं. आपका कर्ज माफ सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने ही किया है, हमने पहले भी ऐसा किया है और आगे भी ऐसा करेंगे. अगर कोई सुनना चाहता है तो मैं बता देना चाहता हूं कि अनिल अंबानी की जेब से ही किसानों के लिए पैसा आएगा.
राहुल ने वादा कि 2019 में हमारी सरकार आने के बाद हम कानून बदल देंगे और अगर कोई किसान कर्ज माफ नहीं कर पाता है तो उसे जेल में नहीं डाला जाएगा. 2019 के बाद किसी भी युवा को रोजगार के लिए परमिशन नहीं लेनी पड़ेगी. हमारा लक्ष्य 22 लाख सरकारी नौकरियां देने का है.
राहुल बोले कि हमने पहले मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार दिया था, लेकिन अब 150 दिन का रोजगार देंगे. लेकिन हमने फैसला किया है कि हम सिर्फ पैसा महिलाओं के खाते में डालेंगे.