भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उपासने ने पूर्ववर्ती भाजपा प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना में दोहरा फर्जीवाड़ा कर योजना को उसके उद्देश्य से भटकाने का आरोप लगाया है।
भाजपा प्रवक्ता उपासने ने कहा कि हाल ही पांच वर्ष पूर्व मृत व्यक्ति की कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस योजना के तीन पट्टे देकर सरकार ने फर्जीवाड़े की शर्मनाक मिसाल पेश की है। नियमानुसार मृत व्यक्ति के नाम पर ये आबादी पट्टे नहीं दिए जा सकते लेकिन सरकार, अधिकारियों और कंस्ट्रक्शन कंपनी की मिलीभगत से तीन आबादी पट्टे उक्त कंपनी को दिया जाना सरकार की नेकनीयती पर सवाल खड़ा करता है। उपासने ने कहा कि उक्त पट्टाशुदा जमीन पर व्यावसायिक कॉम्प्लैक्स का निर्माण कार्य तत्काल रोका जाना चाहिए। जो योजना गरीबों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है, उस योजना का लाभ रसूखदारों को कैसे पहुंचाया जा सकता है?
भाजपा प्रवक्ता उपासने ने हैरानी जताई कि एक मृत व्यक्ति के नाम पर ही नजूल विभाग ने तीन-तीन आबादी पट्टे जारी करके भ्रष्टाचार की एक नई मिसाल पेश कर दी और सरकार आंखें मूंदे बैठी रही। उपासने ने इस समूचे मामले की बारीकी से जांच कर दोषियों पर तत्काल कारगर कार्रवाई करने की मांग की और चेतावनी दी है कि कारगर कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा इस फर्जीवाड़े के खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाएगी।