केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. मुंबई हमलों को जिक्र करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस ने मुंबई हमले के गुनहगारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख अपने बेटे को फिल्म में रोल दिलाने के लिए ज्यादा फिक्रमंद थे.
पीयूष गोयल ने कहा कि जब 26/11 को मुंबई हमला को कांग्रेस की सरकार कमजोर थी और उसने कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि उस समय के महाराष्ट्र के कांग्रेस सीएम दिवगंत विलासराव देशमुख फिल्म निर्माता के साथ ओबरॉय होटल के बाहर पहुंच गए थे, जब होटल में फायरिंग और धमाके हो रहे थे. कांग्रेसी सीएम को अपने बेटे के फिल्मी करियर की ज्यादा फिक्र थी.
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि हमारे सशस्त्र बल तब भी सक्षम थे, लेकिन निर्णय नेतृत्व को लेना था. सुरक्षा बल यह उम्मीद करते रहे कि उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, लेकिन उन्हें कार्रवाई करने की अनुमति नहीं दी गई. वह एक कायर सरकार थी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जब मुंबई हमला हुआ था तब महाराष्ट्र के सीएम विलासराव देशमुख थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के बाद 30 दिसंबर को विलासराव देशमुख, अपने एक्टर बेटे रितेश देशमुख और फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा के साथ ताज होटल गए थे. अटकलें लगाई जा रही थी कि राम गोपाल वर्मा इस पर फिल्म बनाएंगे.
हालांकि, उन्होंने इससे इंकार कर दिया था. वहीं, विलासराव देशमुख ने भी किसी फिल्म प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुआयने से इंकार किया था. रामगोपाल वर्मा का कहना था कि वह उस समय रितेश के साथ थे, इसलिए ताज होटल चले आए थे.