पश्चिम बंगाल में चल रहा सियासी रण थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी बंगाल को गुजरात बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन बंगाल गुजरात नहीं है. ममता ने मंगलवार को कोलकाता में ईश्वरचंद्र विद्यासागर की नई मूर्ति का अनावरण किया.
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं राज्यपाल का सम्मान करती हूं लेकिन हर पद की अपनी संवैधानिक सीमा होती है. बंगाल को बदनाम किया जा रहा है. अगर आप बंगाल और इसकी संस्कृति को बचाना चाहते हैं तो साथ आइए. बंगाल को गुजरात बनाने की कोशिश की जा रही है. बंगाल गुजरात नहीं है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे पास दस्तावेजों में सब कुछ है. हम जानते हैं कि उन्होंने विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ा. अब वह गृह मंत्री हैं. आप गेरूआ पहनकर भगवाधारी नहीं बन सकते. यह एक संस्कृति है. ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस 34 साल बाद पश्चिम बंगाल में चुनाव जीती, लेकिन हमने लेनिन या मार्क्स या मूर्ति नहीं तोड़ी. ममता ने कहा कि उन्हें पता है कि ये प्रतिमा किसने तोड़ी है. ममता ने कहा कि वह जेल जाने से नहीं डरती हैं, न ही वो किसी राजनीतिक शख्स से डरती हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि वो गुजरात के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि उन दंगाईयों के खिलाफ है.
ममता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 25 लोग मरे हैं लेकिन इसकी चर्चा नहीं है. ममता ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि जो कोई भी बंगाल और बंगालियों की भावना और वहां की संस्कृति को नुकसान पहुंचाएंगे और उन्हें छोड़ेगी नहीं.