लोकसभा 2019 के चुनाव में सबकी निगाहें बंगाल पर आकर टिक गई हैं. बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह लगातार ममता पर हमलावर हैं. तो ममता बनर्जी भी जोरदार पलटवार कर रही हैं. इस चुनाव में पहली बार सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत में ममता बनर्जी ने पीएम को अपने निशाने पर लिया. इंडिया टुडे ग्रुप के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के साथ पदयात्रा के दौरान बातचीत में ममता ने पीएम को झूठा करार दिया. ममता ने कहा कि चुनाव बाद सभी पार्टियां मिलकर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगी.
ममता बनर्जी ने कहा कि पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि सात चरण में चुनाव कराया गया हो. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी को मदद करने के लिए सात फेज में चुनाव कराया जा रहा है. जय श्रीराम के नारे पर उन्होंने कहा कि ये नारा नरेंद्र मोदी को फिट करता है लेकिन हमारे लिए जय हिंद स्लोगन है. हमारा नारा है वंदे मातरम् जिसे हम बोलेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ममता बनर्जी को स्पीडब्रेकर दीदी कहते हैं जबकि ममता प्रधानमंत्री को एक्सपायरी बाबू कहती हैं. इसके सवाल पर ममता ने कहा कि 'हमने इसकी शुरुआत नहीं की, उन्होंने (पीएम मोदी) इसे शुरू किया और नरेंद्र मोदी तो एक्सपायर बाबू हैं ही. हमने लोकतंत्र की बात कही है, जो बात सच है उसे कहा है.'
साइक्लोन फानी की बैठक में ममता बनर्जी प्रधानमंत्री से नहीं मिलीं. इस सवाल पर ममता ने कहा कि 'हम क्यों मिलें इलेक्शन के समय में राजनीति करने के लिए. वे क्या कभी आए? कई दफा साइक्लोन हुआ, कई बार बाढ़ आई. मैं चार दफे जाकर मिली लेकिन एक बार भी पैसा नहीं दिया. साइक्लोन के नाम पर यह उनकी राजनीतिक बैठक थी.' ममता बनर्जी ने कहा, 'उनको राजनीति का धमाका चढ़ गया है, उन्होंने देश के लिए कोई काम नहीं किया. उनसे पूछा जाना चाहिए कि पांच साल में क्या किया. देश को बर्बाद कर दिया. देश के मंगल के लिए उन्हें जाना होगा.'
चुनाव को हिंदू मुस्लिम बनाने की कोशिश हो रही है. बंगाली हिंदू और और बंगाली मुस्लिम की बात हो रही है. इस सवाल के जवाब में ममता बनर्जी ने कहा कि हमलोग ऐसा कभी नहीं करते. हर धर्म हमारा धर्म है. हर जाति हमारी जाति है. ममता ने कहा, 'नरेंद्र मोदी ऐसा क्यों करते हैं, उनसे पूछना चाहिए. किसी प्रधानमंत्री को ऐसा नहीं बोलना चाहिए.'
इससे पहले बांकुड़ा और पुरुलिया में प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी की सरकार पर जबर्दस्त हमला बोला. ममता बनर्जी को उन्हें 'लोकतंत्र का एक जोरदार तमाचा' मारने की इच्छा वाले बयान पर आड़े हाथों लिया. उन्होंने गुरुवार को कहा कि ममता का तमाचा उनके लिए आशीर्वाद की तरह है लेकिन क्या ममता के पास चिटफंड के नाम पर गरीबों को लूटने वाले लोगों को तमाचा मारने की हिम्मत है. मोदी ने पुरुलिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, मुझे बताया गया कि (ममता) दीदी ने कहा है कि वो मोदी को तमाचा मारना चाहती हैं. ममता दीदी, मैं आपको दीदी कहकर संबोधित करता हूं, तो अगर आप मुझे तमाचा मारती हैं तो वह मेरे लिए आशीर्वाद की तरह होगा, जिसके लिए मैं तैयार हूं.