पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनैतिक लड़ाई पिछले कुछ महीनों से अपनी चरम सीमा पर है. न तो पीएम मोदी और न ही ममता बनर्जी एक-दूसरे को राजनैतिक मैदान में घेरने में कोई कसर रखते हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी इन दोनों दिग्गज नेताओं की सियासी जंग बहुत दिलचस्प होने वाली है. क्योंकि बंगाल में ये दोनों ही नेता एक ही दिन अपने-अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. गौर करने की बात ये है कि दोनों राजनैतिक प्रतिद्वंद्वी चुनावी प्रचार की शुरुआत उत्तरी बंगाल के इलाकों से ही शुरू करेंगे. ऐसे में सियासत पर नजर रखने वालों के लिए वह दिन बड़ा शानदार रहेगा. पहले पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी रैली की शुरुआत करेंगे, तथा दूसरी ओर ममता बनर्जी भी उसी दिन बंगाल में गरजेंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत एक ही दिन बुधवार को करेंगे. भाजपा के सूत्रों ने कहा कि मोदी उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी और कोलकाता में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. दूसरी तरफ ममता बनर्जी कूच बिहार जिले के दिनहटा में जनसभा को संबोधित करके अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी. यह क्षेत्र भी उत्तर बंगाल में पड़ता है. बुधवार को सिलीगुड़ी में पीएम की रैली न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की जमीन पर होगी. वहीं दूसरी ओर ममता की जनसभा कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होगी.
भाजपा सूत्रों के मुताबिक मोदी 7 और 10 अप्रैल को बंगाल में दो और रैलियों को संबोधित करेंगे. तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि ममता बनर्जी पहले चार अप्रैल को प्रचार अभियान शुरुआत करने वाली थीं, लेकिन भाजपा से थोड़ा भी पीछे न रहते हुए इसे एक दिन पहले ही कर दिया गया.
TMC सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी तीन अप्रैल से 17 मई के बीच राज्य में 100 रैलियों को संबोधित कर सकती हैं. प्रधानमंत्री सात अप्रैल को मणिपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पांच अप्रैल को मणिपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.