प्रियंका के ‘वोट कटवा’ पर अखिलेश का जवाब– कोई पार्टी नहीं उतारती कमजोर उम्मीदवार

प्रियंका के ‘वोट कटवा’ पर अखिलेश का जवाब– कोई पार्टी नहीं उतारती कमजोर उम्मीदवार Date: 02/05/2019
उत्तर प्रदेश में एक तरफ समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की लड़ाई भारतीय जनता पार्टी से चल रही है तो अब एक जुबानी जंग कांग्रेस के साथ भी शुरू हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कांग्रेस के उम्मीदवार कई सीटों पर जीत रहे हैं, तो वहीं कुछ सीटों पर बीजेपी के वोट काटने का काम कर रहे हैं जिसपर विवाद गर्माता जा रहा है. सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इस बयान पर बिफर गए हैं और उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस दोनों पर निशाना साधा.
 
अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि कांग्रेस ने ऐसा कुछ किया होगा, क्योंकि कोई भी पार्टी ऐसा नहीं करना चाहती है. लोग कांग्रेस के साथ नहीं हैं. अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है.
 
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत के साथ लड़ रही है और बीजेपी की हार निश्चित है. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं जो या तो बीजेपी को हरा रहे हैं, या फिर बीजेपी के वोट काट रहे हैं. प्रियंका ने दावा किया था कि उनके कई उम्मीदवार इस बार जीत दर्ज करने जा रहे हैं, जहां पर वह महागठबंधन के साथ-साथ बीजेपी को भी मात देंगे.
 
कांग्रेस ने ही बीजेपी को सिखाया एजेंसियों का इस्तेमाल
 
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बोले कि कांग्रेस बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है, कांग्रेस ने ही बीजेपी को एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करना सिखाया. बीजेपी ने ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करना सीख गई है, ये कांग्रेस की ही देन है. अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के उस आरोप को भी निराधार बताया, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि सपा-बसपा को बीजेपी कंट्रोल कर रही है. अखिलेश बोले कि सपा-बसपा-रालोद को कोई कंट्रोल नहीं कर सकता है, हम तीनों पार्टियां ही हैं जो यूपी में बीजेपी के खिलाफ लड़ रही हैं.
 
कौन बनेगा पीएम?
 
क्या सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव उनके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन चाहता है कि देश को एक नया प्रधानमंत्री मिले, जब सीटें सामने आएंगी तो उसके बाद पार्टी पीएम का उम्मीदवार भी तय करेगी. उन्होंने कहा कि ये खुशी की बात ही होगी अगर नेताजी प्रधानमंत्री बनते हैं, लेकिन इसकी संभावना शायद में ही है.
 
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले ऐसी चर्चा थी कि महागठबंधन में बीएसपी-सपा के साथ कांग्रेस भी आ सकती है. लेकिन बात नहीं बन पाई और बाद में कांग्रेस ने सभी 80 सीटों पर लड़ने का फैसला किया.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More