पिछले 13 दिनों से अनशन पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता जा रहा है तो दूसरी ओर कांग्रेस उनके अनशन के समर्थन में खुलकर आ गई है और वह शुक्रवार को 24 घंटे का अनशन करेगी. अनशन के कारण हार्दिक इस कदर कमजोर हो गए हैं कि उन्हें खड़ा होने के लिए सहारा लेना पड़ रहा है. यही नहीं उन्हें कहीं आने जाने के लिए व्हीलचेयर का इस्तेमाल करना पड़ा. हार्दिक पटेल ने 25 अगस्त से अपने घर पर पाटीदारों को आरक्षण और किसानों की कर्जमाफी की मांग के साथ अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं. हार्दिक पटेल के अनशन को लेकर गुजरात में राजनीति तेज होती जा रही है. हार्दिक के अनशन और किसानों की कर्जमाफी की मांग पर कांग्रेस के सभी विधायक और सांसद गुरुवार को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से मिलने उनके दफ्तर स्वर्णिम संकुल पहुंचे. कांग्रेस हार्दिक पटेल के समर्थन में आज सुबह 11 बजे से कल सुबह 11 बजे तक एक दिन के उपवास पर बैठेगी. राज्य के सभी जिलों में यह अनशन किया जाएगा।