कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने मंगलवार को ट्विटर पर पत्रकार प्रशांत कनौजिया की गिरफ्तारी का विरोध कराते हुए लिखा, 'जनता के मुद्दों पर काम करने की बजाय, उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकारों, किसानों, प्रतिनिधियों पर डर का डंडा चला रही है.' बता दें कि प्रियंका गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'अगर हर पत्रकार जो मेरे खिलाफ फर्जी आरोप लगाकर, RSS/BJP का एजेंडा चलाते हैं, अगर उन्हें जेल में डाल दिया गया तो न्यूजपेपर और न्यूज़ चैनलों में स्टाफ की कमी पड़ जाएगी. यूपी के मुख्यमंत्री मूर्खतापूर्ण व्यवहार कर रहे हैं, गिरफ्तार किए गए पत्रकारों को तुरंत रिहा करने की जरूरत है.'
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने वाले पत्रकार प्रशांत कनौजिया को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसका लगातार विरोध किया गया और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए पत्रकार प्रशांत कनौजिया की तत्काल रिहाई करने का आदेश दिया.
बता दें कि कनौजिया की पत्नी जगीशा अरोड़ा ने अपने पति की गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सोमवार को कोर्ट का रुख किया था.