राजस्थान के बाड़मेर में न्यूक्लियर बटन का जिक्र करने पर पीएम नरेंद्र मोदी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बाड़मेर के निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले में चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट भेज दी है. अब चुनाव आयोग तय करेगा कि PM नरेंद्र मोदी ने चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन किया है या नही.
21 अप्रैल को राजस्थान के बाड़मेर में एक चुनावी सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत ने अपने परमाणु बम दिवाली के लिए नहीं रखा है. पीएम मोदी के इस बयान की कांग्रेस ने आलोचना की थी और चुनाव आयोग से शिकायत की थी. बाड़मेर में बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, "भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया, ये ठीक किया न मैंने? वरना, आए दिन हमारे पास न्यूक्लियर बटन है, न्यूक्लियर बटन है, यही कहते थे, हमारे अख़बार वाले भी लिखते थे, पाकिस्तान के पास भी न्यूक्लियर है, तो हमारे पास क्या है यह, ये दिवाली के लिए रखा है क्या?"
इस सीट पर बीजेपी का मुकाबला बीजेपी के कद्दावर नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह से है जो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बाड़मेर सीट पर सोमवार को मतदान खत्म हो गया. कांग्रेस की शिकायत के बाद बाड़मेर के निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है. बाड़मेर के निर्वाचन अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में PM नरेंद्र मोदी के भाषण का वीडियो फुटेज और उसकी ट्रंसक्रिप्ट कॉपी भी आयोग को भेजी है. अब चुनाव आयोग तय करेगा कि PM नरेंद्र मोदी ने चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन किया है या नही.
वहीं कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने एक बार फिर चुनाव आयोग से पीएम नरेंद्र मोदी की शिकायत की है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लगाया है कि अबतक कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ 10 बार शिकायतें की हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने अबतक कोई फैसला नहीं लिया है. कांग्रेस ने कहा है कि पिछले एक महीने से पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने चुनावी भाषणों में बालाकोट और सेना का जिक्र कर रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कांग्रेस ने मांग की है कि पीएम मोदी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.