नवजोत सिंह सिद्धू बोले- PM मोदी सोचते हैं कि उन्होंने देश को खोदकर निकाला

नवजोत सिंह सिद्धू बोले- PM मोदी सोचते हैं कि उन्होंने देश को खोदकर निकाला Date: 04/05/2019
पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने रोजगार, राफेल और गरीबी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला बोला. इतना ही नहीं, देश में मोदी लहर के सवाल पर सिद्धू ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने झूठ की लहर में ही डूब जाएंगे.
 
क्या मोदी के आने से पहले देश नहीं था?
 
सिद्धू ने कहा कि मोदी यह धारणा बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने ही 2014 में देश का निर्माण किया था, इसके पहले यहां सिर्फ एक रेलवे स्टेशन और चाय की दुकान थी. क्या उन्होंने देश को 2014 में खोदकर निकाला है? जबकि उनके सत्ता में आने से पहले देश ने हरित क्रांति देखी, श्वेत क्रांति देखी, देश के पास इसरो, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र स्थापित हो चुका था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी स्कूल भी नहीं जाते होंगे, शाखा में डंडा चलाना नहीं सीखे होगे, तब देश के पास इतनी चीजें आ चुकी थीं.
 
अंबानी की मददगार मोदी सरकार
 
कांग्रेसी नेता ने हिंदू आतंकवाद  को लेकर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि इस तरह के मुद्दे बुनियादी मुद्दों मसलन नौकरी, किसान के संकट, बैंक लोन से लोगों का ध्यान हटाने के लिए उठाए जा रहे हैं. बीजेपी की सरकार में बैंक के लोन का संकट बढ़ा है. यह सरकार सिर्फ धन्ना सेठों की मददगार है, मोदी सरकार सिर्फ अंबानी की मददगार है.
 
कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने झूठ की लहर में डूब जाएंगे. उन्होंने पिछली बार 342 संकल्प किए थे, जिसमें से एक भी पूरा नहीं हुआ. उनका हर वादा अधूरा और झूठा था. मैं मोदी के खिलाफ इसलिए बोलता हूं कि आने वाली पीढ़ियां ये बोलें कि जब देश बर्बाद हो रहा था तो सिद्धू तमाशा नहीं देख रहा था. उन्होंने कहा कि आपने पांच साल क्या किया, 32 लाख करोड़ का कर्ज चढ़ा दिया.
 
मोदी ने एक भी वचन पूरा नहीं किया
 
सिद्धू बोले कि मोदी ने गंगा सफाई की बात की थी, 15 लाख लाने की बात की थी. विदेशों से 90 लाख करोड़ लाऊंगा कहा था, लेकिन सब झूठ निकला. हिंदुस्तानी संस्कृति में कहा जाता है कि रघुकुल रीति सदा चली आई, प्राण जाए, पर वचन न जाई. लेकिन मोदी ने अपना एक भी वचन पूरा नहीं किया. उन्होंने तो सारी सरकारी कंपनियों का हक मारकर निजी पूंजीपतियों, अमीरों की जेब में दौलत डाल दी. मोदी की सरकार आने से पहले बड़े पूंजीपतियों 49 फीसदी दौलत थी, इनकी सरकार आने के बाद ये अमीर 74 फीसदी दौलत के मालिक बन गए. देश के 90 फीसदी किसानों के पास 24-25 फीसदी दौलत रह गई है. दोनों के बीच में कितना अंतर आ गया है.
 
मैंने इससे बड़ा फेंकू पीएम नहीं देखा
 
मोदी के वादों पर सिद्धू ने कहा कि जहीर खान बाएं हाथ से 120-130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेकता था, मोदी उससे भी तेज फेंकते हैं. साथ ही कहा कि मैंने इससे बड़ा फेंकू प्रधानमंत्री आजतक नहीं देखा. इनके कार्यकाल में सरकारी बैंकों का एनपीए 2 लाख करोड़ से बढ़कर 22 लाख करोड़ हो गया, चार लाख करोड़ रुपया तो इन्होंने सीधे अमीरों का माफ कर दिया. ये कह रहे हैं- फिर एक बार जबकि आम आदमी कह रहा है- बस कर यार.
 
न राम मिला, न रोजगार मिला, हर गली में मोबाइल वाला बेरोजगार मिला
 
सिद्धू ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2 करोड़ रोजगार हर साल दूंगा, नोटबंदी से करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई. इन्होंने अंबानी को इतने बड़े ठेके दे दिए, ये अमीर लोग कहां से मैन्युफैक्चरिंग कराते हैं, चीन से कराते हैं. सिद्धू ने कहा कि मोदी की सरकार में- न राम मिला, न रोजगार मिला, हर गली में मोबाइल चलाता हुआ एक बेरोजगार मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी कंपनी बीएसएनएल को आजतक 4जी का ठेका नहीं दिया, प्राइवेट कंपनियों को दे दिया. सरकारी कंपनी एनटीपीसी को न देकर अडाणी को विदेशों में बिजली का ठेका दे दिया. सिद्धू ने कहा कि मोदी बस दो योजनाओं के लिए जाने जाएंगे- नौजवानों के लिए पकौड़ा योजना, अमीरों के लिए भगौड़ा योजना. अब पीएम खुद मुद्दों से भाग रहे हैं.
 
पीएम मोदी क्यों लड़े थे दो सीटों से चुनाव?
 
राहुल गांधी को लेकर सिद्धू ने कहा कि मेरा सपना है कि मैं अपने लीडर को ऊंचाई पर देखूं. राहुल गांधी के अमेठी और वायनाड दो सीटों से लड़ने पर उन्होंने कहा कि मोदी क्यों दो सीटों से चुनाव लड़े थे? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी को बहस के लिए ललकार रहे हैं, लेकिन मोदी इससे भी भाग रहे हैं. प्रियंका गांधी के लिए सिद्धू ने कहा कि वह शेरनी से भी बहादुर हैं, फूलों की सेज पर नहीं रही हैं. उनको संगठन का काम दिया गया है. उनको जड़ सींचने का काम दिया है, इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ रही हैं.
 
फौज जंग लड़ने के लिए है, मोदी के चुनाव लड़ने के लिए नहीं
 
सिद्धू ने आगे कहा कि आज हिंदुस्तान की फौज मोदी की फौज हो गई, हिंदुस्तान की फौज जंग लड़ने के लिए है, मोदी के चुनाव लड़ने के लिए नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मोदी ही कहते थे कि दस रुपये का पेन लो तो पक्का बिल लो, आज हम राफेल का बिल मांगते हैं तो वह क्यों इतना बिलबिला रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी के लिए कहा- आए थे गंगा के लाल बनकर, जाएंगे राफेल के दलाल बनकर.
 
आज चौकीदार बोलकर देखो, लोग क्या कहते हैं
 
सिद्धू ने मोदी लहर पर कहा कि पहले मोदी-मोदी की आवाज होती थी, आज बस आप एक बार चौकीदार बोल लो, देख लो लोगों के बीच से कैसी आवाज आती है. मोदी के सामने कौन के सवाल पर सिद्धू ने कहा कि मैं हूं मोदी के सामने, राहुल हैं मोदी के सामने, एक आम आदमी है मोदी के सामने, एक जवान है मोदी के सामने. मोदी तो एक जवान तेजबहादुर यादव से डर गए, उसके कागज भी कैंसिल करवा दिए. किस-किस से घबरा रहे हो. उन्होंने आगे कहा कि मोदी आया न्यूज खत्म, किसान खत्म, छोटा व्यापारी खत्म, बड़ा व्यापार खत्म और देश भी खत्म.
 
मोदी तांत्या टोपे नहीं जो कोई उनसे डर जाए
 
मोदी के डर से सभी दलों के एकसाथ आने पर सिद्धू बोले कि मोदी कौन से तांत्या टोपे हैं जो लोग उनसे डर जाएंगे. मोदी खुद सारे मुद्दों से डरकर भाग रहे हैं. अपने ही वादों का दोबारा जिक्र नहीं कर पा रहे हैं. काबिलियत का आकलन कैसे होता है, आपने अपने वादों को कितना पूरा किया.
 
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी को लेकर हमलावर रहे हैं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के एक कार्यकर्ता नीरज की शिकायत के आधार पर सिद्धू को नोटिस जारी किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धू ने 17 अप्रैल को अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री को 'चोर' कहा था.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More