तब विकास-अब विपक्ष, 5 साल में कितने बदल गए वर्धा में मोदी के बोल?

तब विकास-अब विपक्ष, 5 साल में कितने बदल गए वर्धा में मोदी के बोल? Date: 02/04/2019
लोकसभा चुनाव 2019 की जंग अब तेज हो गई है, नेताओं के भाषण और बयानबाजी भी अपने चरम पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के वर्धा में जनसभा को संबोधित किया और हिंदू आतंकवाद के मसले पर कांग्रेस पर निशाना साधा. साफ है कि चुनाव से पहले भाजपा ने एक बार फिर हिंदुत्व कार्ड खेला है, जिसे वह आने वाले दिनों में भुना सकती है. नरेंद्र मोदी इससे पहले 2014 चुनाव के दौरान भी वर्धा आए थे, तब और अब के भाषण में काफी अंतर दिखाई पड़ता है. पढ़ें मोदी के 2014 और 2019 के भाषण में कितना बदलाव आया...
 
पीएम ने महाराष्ट्र से खेला हिंदुत्व का कार्ड
 
महाराष्ट्र के वर्धा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘’क्या कोई हिंदू कभी आतंकवादी हो सकता है? कांग्रेस-एनसीपी वोटबैंक की राजनीति के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं, उन्होंने करोड़ों हिंदुओं को आतंकवादी बता सभी हिंदुओं का अपमान किया है.’’
 
भाषण में कब-किस पर वार ?
 
अपने 32 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने कुल 6 मिनट हिंदू के मुद्दे पर बात की. उन्होंने राहुल गांधी को भी उनके केरल की वायनाड सीट से बिना नाम लिए निशाने पर लिया, जब उन्होंने कहा कि कुछ लोग डर के कारण ऐसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां पर हिंदू अल्पसंख्यक हैं.
 
इसके बाद प्रधानमंत्री ने कुल 5 मिनट राष्ट्रवादी पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने शरद पवार की राजनीति, कांग्रेस के साथ और परिवार में चल रही कलह के मुद्दों पर निशाना साधा.
 
अगर पीएम के पूरे भाषण को सुनें तो उन्होंने आधे से अधिक समय तक आतंकवाद, एयरस्ट्राइक, राष्ट्रवाद और पाकिस्तान के मुद्दे पर बात की. गौर करने वाली बात ये भी है कि पीएम ने अपने भाषण में सबसे कम समय अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने और वर्धा से जुड़े मुद्दों पर बात करने पर बिताया.
 
महाराष्ट्र के इस इलाके में किसानों की आत्महत्या बड़ा मुद्दा रही है, एक आंकड़े के मुताबिक इस क्षेत्र में अभी तक करीब 14000 हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं. पीएम ने अपने भाषण के सिर्फ 3 मिनट किसान, उनकी सरकार के द्वारा किसानों के लिए किए गए काम पर बात की. प्रधानमंत्री के भाषण की शुरुआत A-SAT लॉन्च के साथ हुई और फिर पूरा भाषण हिंदुत्व के मुद्दे पर ही केंद्रित रहा.
 
2014 के भाषण में क्या था खास?
 
पिछले लोकसभा चुनाव में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे तब भी उन्होंने वर्धा में सभा की थी और उनका वो भाषण अब के भाषण से काफी अलग था. 20 मार्च 2014 को दिए गए 32 मिनट के भाषण में तब 18 मिनट तक किसानों के मुद्दे पर बात की थी और तब की यूपीए सरकार की आलोचना की थी.
 
किसानों के मुद्दे पर राजनीति की बात हो, आत्महत्या का मुद्दा या फिर गुजरात का उदाहरण देने की पीएम ने किसानों के मुद्दे पर भरपूर बात की थी. इसके अलावा जवान और आतंकवाद पर पीएम ने ढाई मिनट जिनमें अधिकतर OROP की बात थी. बाकी दस मिनट कांग्रेस-एनसीपी पर सीधा निशाना साधते हुए और कांग्रेस मुक्त भारत के नारे को बुलंद करते हुए भाषण दिया था.
 
2019 में वर्धा में पीएम मोदी का भाषण
 
कांग्रेस-विपक्ष पर हमला – 8 मिनट
 
शरद पवार पर हमला – 5 मिनट
 
हिंदुओं के मुद्दे पर बात – 6 मिनट
 
किसानों के मुद्दे और विकास पर बात – 3.5 मिनट
 
आतंकवाद-एयरस्ट्राइक-राष्ट्रवाद पर बात – 3.5 मिनट
 
A-SAT लॉन्च पर बात – 2 मिनट
 
2014 में वर्धा में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी का भाषण
 
किसानों का मुद्दा और विकास – 18 मिनट
 
आतंकवाद और जवानों का मुद्दा – 2 मिनट
 
विपक्ष और कांग्रेस पर वार – 10 मिनट
 
वोटों की मांग और सामान्य मुद्दे – 2 मिनट

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More