दिल्ली में आज से लोगों को डोर स्टेप डिलीवरी योजना की सेवाएं मिलने जा रही है इस सुविधा के जरिए आप फोन कॉल से दिल्ली सरकार के 40 विभागों की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे आज सुबह दिल्ली सरकार के हेडक्वार्टर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस योजना का शुभारंभ करेंगे जिस में जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शादी का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन जैसी सेवाएं शामिल है साथ ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है की ये सेवाएं बढ़ाकर 70 तक की जा सकती है और उन्होंने ने कहा की अगर यह योजना कामगार साबित होती है तो दिल्ली सरकार राशन होम डिलीवरी की सिस्टम भी जल्द शरु करेगी साथ ही मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा की इस योजना के तहत दिल्ली में करप्शन पर रोक लग सकेगी।