बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात के 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इसके बाद गुजरात बीजेपी में हंगामा शुरू हो गया है. हालांकि बीजेपी ने पहले उन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जिसपर हंगामा होने के आसार सबसे कम थे. लेकिन सुरेंद्रनगर सीट से टिकट कटने के बाद यहां के सांसद देवजी फतेहपुरा ने हंगामा खड़ा कर दिया और बीजेपी से इस्तीफा देने की धमकी दी है. सुरेन्द्रनगर से महेन्द्र मुंजपरा को टिकट दिया गया है.
देवजी फतेहपुरा ने अपनी नाराजगी मीडिया के सामने जताते हुए कहा कि, बीजेपी में गुटबाजी चल रही है. बीजेपी के जरिए जो विचार जानने की कोशिश की गई वह सिर्फ एक नाटक था. दिलचस्प यह है कि देवजी फतेपुरा दो बार कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं. नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, जब उन्हें पीएम पद का उम्मीदवार बताया गया इसके बाद देवजी फतेहपुरा ने बीजेपी ज्वाइन की थी और 2014 में सांसद चुने गए थे.