चुनाव में लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के 'थ्री जी' के बीच है- अमित शाह

चुनाव में लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के 'थ्री जी' के बीच है- अमित शाह Date: 09/05/2019

 बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को दावा किया कि लोकसभा चुनावों की लड़ाई 'कांग्रेस के थ्री जी और बीजेपी के थ्री जी' के बीच में है. जहां कांग्रेस का थ्री जी गांधी परिवार है और वहीं बीजेपी का थ्री जी है गांव, गौमाता और गंगा.

 
शाह ने धनबाद में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों की स्थिति सुधारने के लिए जो काम कांग्रेस सरकारें 55 सालों में नहीं कर सकीं वह केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सिर्फ पांच सालों में कर दिखाया. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का 'थ्री जी सोनिया (गांधी), राहुल (गांधी) और प्रियंका (गांधी) है' और बीजेपी का 'थ्री जी गांव, गौमाता और गंगा है.' शाह ने लोगों से सही थ्री जी चुनने की अपील की.
 
शाह ने घुसपैठियों को 'दीमक' की संज्ञा देते हुए कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक और कोलकाता से कच्छ तक वे घुसपैठियों की पहचान करेंगे और उन्हें देश से निकाल कर बाहर करेंगे. धनबाद से बीजेपी उम्मीदवार पीएन सिंह के पक्ष में आयोजित चुनाव रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 55 सालों तक कांग्रेस ने गरीबों को सिर्फ नारे दिए और उनकी गरीबी दूर करने के लिए कुछ भी नहीं किया. हालात यहां तक खराब थे कि किसी को कोई गंभीर बीमारी होती थी तो वह अस्पताल का खर्च सुनकर बिना इलाज के ही घर वापस आ जाता था और मजबूरी में कई बार मौत का इंतजार करता था, लेकिन आज आयुष्मान भारत योजना के चलते हर गरीब को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दे दी गयी है.
 
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए तमाम काम किए जिनमें घर-घर में शौचालय बनाना, गरीबों के लिए पक्के मकान बनाना, गरीबों को गैस सिलिंडर देना, किसानों को किसान सम्मान राशि देना आदि शामिल हैं.
 
उन्होंने कहा कि जहां मोदी दिन में 18-18 घंटे काम करते हैं 'वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल बाबा जब देखिए तब छुट्टियां मनाने विदेशों में चले जाते हैं और उनकी मां अपने बेटे के पता ठिकाने को लेकर चिंता में पड़ जाती हैं. ' मनमोहन सिंह की सरकार में दस वर्षों में कितने ही आतंकी हमले देश में हुए लेकिन सिंह की उस बारे में जुबान ही नहीं खुलती थी जबकि भारतीय सेना ने पुलवामा में चालीस भारतीय जवानों की शहादत का बदला पाकिस्तान में घुसकर सैकड़ों आतंकवादियों को बालाकोट में मारकर लिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गोली का जवाब गोले से से देती है.
 
शाह ने दावा किया कि इस बार फिर से बीजेपी के सत्ता में आने पर बीजेपी जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा कर रहेगी. एनडीए सरकार ने झारखंड को 55,253 करोड़ रुपए दिए जबकि मोदी सराकार ने पांच सालों में तीन लाख करोड़ रुपए दिए. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने सिंदरी में उर्वरक कारखाना खोला, इंडियन स्कूल ऑफ माइंस को आईआईटी में तब्दील किया और धनबाद में बिनोद बिहारी महतो कोयालांचल विश्वविद्यालय बनाया.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More