चुनाव आयोग में घिरी मोदी सरकार, कैंपेन से लेकर देश को संबोधन तक

चुनाव आयोग में घिरी मोदी सरकार, कैंपेन से लेकर देश को संबोधन तक Date: 28/03/2019
लोकसभा चुनाव 2019 का रण दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग भी सख्त रुख अपनाए हुए है. आयोग की नज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी है, यही कारण है कि बीते 24 घंटे में EC ने पीएम मोदी और सरकार को चार बार नोटिस थमा दिया है. सख्त लहजे में चुनाव आयोग ने जवाब भी तलब कर लिया है और साथ ही आगे के लिए संदेश भी दे दिया है. फिर चाहे वो प्रधानमंत्री के जीवन पर बन रही फिल्म हो, नीति आयोग के वाइस चेयरमैन का बयान या मैं भी चौकीदार कैंपेन का वीडियो, आयोग हर जगह सख्ती बरत रहा है. पढ़ें बुधवार को कैसे EC ने मोदी सरकार को घेरा...
 
देश को संबोधन की होगी जांच
 
बुधवार को प्रधानमंत्री ने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता का ऐलान करने के लिए देश को संबोधित किया. लेकिन प्रधानमंत्री का ये संबोधन विपक्षी पार्टियों को नहीं भाया और उन्होंने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर दी. EC की तरफ से प्रधानमंत्री के संबोधन की जांच करने की बात कही गई है, इसके लिए पीएम के भाषण की कॉपी को भी जांचा जाएगा. आयोग ने इसके लिए टीम का गठन भी कर दिया है, लेफ्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने इस भाषण पर शिकायत की थी.
 
नीति आयोग के उपाध्यक्ष पर भी टेढ़ी नज़र
 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा न्याय योजना का ऐलान किए जाने पर राजनीतिक भूचाल आ गया. कांग्रेस की इस योजना की आलोचना करने वालों में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार भी शामिल थे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि इस प्रकार की योजना कभी लागू नहीं की जा सकती है. जिसपर चुनाव आयोग ने उनसे जवाब मांगा है. दरअसल, विपक्षी पार्टियों का आरोप था कि राजीव कुमार एक संवैधानिक पद पर हैं ऐसे में उन्हें राजनीतिक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए.
 
‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन पर भी बवाल
 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा दिए गए ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के जवाब में प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किए गए ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन पर भी चुनाव आयोग की नज़र पड़ी. दरअसल, इस वीडियो की बीजेपी की चुनाव समिति के सदस्य नीरज कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया. अब आयोग ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि इस कैंपेन का चुनाव में इस्तेमाल करने से पहले उनकी इजाजत नहीं ली गई थी, ऐसे में इसको लेकर नोटिस दिया गया है और जवाब मांगा गया है.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More