चुनाव आयोग पर बरसे राहुल गांधी, बोले- सत्ता पक्ष की तुलना में विपक्ष पर सख्त

चुनाव आयोग पर बरसे राहुल गांधी, बोले- सत्ता पक्ष की तुलना में विपक्ष पर सख्त Date: 04/05/2019
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन अमेठी के लिए रवाना होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए चुनाव आयोग की विश्सनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग सत्ता पक्ष की तुलना में विपक्ष पर ज्यादा सख्त है. चुनाव आयोग चाहे कुछ भी कर ले, लेकिन जनता ने मन बना लिया है.
 
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष पर चुनाव आयोग बेहद सख्ती से पेश आ रहा है. जब बात बीजेपी की आती है तो वह एक स्टैंड ले लेता है, लेकिन जब विपक्षी दलों की बात आती है तो वहां चुनाव आयोग पूरी तरह पक्षपाती हो जाता है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस का काम करने का तरीका संस्थानों को पकड़कर काम करना है.
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से लेकर आरबीआई, चुनाव आयोग तक सब जगह वही दिख रहा है. यही उनकी कोशिश है. हमें पता है कि इसका चुनाव आयोग पर भी असर पड़ रहा है. चुनाव आयोग जो भी कर ले, हिंदुस्तान की जनता ने मन बना लिया है, तो कोई कुछ नहीं कर सकता. लेकिन आयोग की जो जिम्मेदारी है उसे ईमानदारी से निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम कभी भी संवैधानिक संस्थाओं को व्यवस्था को डिस्टर्ब करने नहीं देंगे.
 
कोर्ट में पहुंचा मामला
 
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर आदर्श आचार संहिता का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है और दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज करा रहे हैं. नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन के संबंध में कांग्रेस की 11 में से 2 शिकायतों पर फैसला किया जा चुका है. चुनाव आयोग पीएम मोदी को उनके भाषणों के लिए क्लीन चिट दे चुका है.
 
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले बयानों या आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में कांग्रेस की शेष बची 9 शिकायतों पर निर्णय लेने के निर्देश दिए. कोर्ट 6 मई को इस मामले में सुनवाई करेगा.
 
चुनाव आयोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मायावती, आजम खान, प्रज्ञा ठाकुर समेत कई नेताओं पर उनके विवादित बोल के कारण प्रतिबंध लगा चुका है. हालांकि कांग्रेस समेत कई दल चुनाव आयोग पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ शिकायतों पर 'निष्क्रियता' बरतने का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता पिछले चार हफ्ते से लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है और चुनाव आयोग ने कांग्रेस की 40 शिकायतों पर कोई निर्णय नहीं लिया.
 
राहुल गांधी ने अपनी पीसी में साफ किया कि उन्होंने 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर सुप्रीम कोर्ट से माफी क्यों मांगी. उन्होंने कहा, 'मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है, क्योंकि वहां सुनवाई चल रही है और मैंने इस पर कमेंट कर दिया, जबकि वो मेरी जगह नहीं थी. मुझसे गलती हुई तो मैंने माफी मांग ली, लेकिन 'चौकीदार चोर है', यह सच्चाई है. इसलिए न मैं नरेंद्र मोदी से और न ही बीजेपी से माफी नहीं मांग रहा हूं. यह नारा आगे भी जारी रहेगा.

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More