लोकसभा चुनाव के छठे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हरियाणा के फतेहाबाद में चुनावी सभा को संबोधित किया. रैली में पीएम ने कहा कि देश में पांच चरण हो चुके हैं और स्थिति साफ है कि 23 मई को फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष में सभी ने हाथ सरकार खड़े कर दिए हैं, खिचड़ी वाली सरकार बनाने के सभी मंसूबे ध्वस्त हो गए हैं.
फतेहाबाद की रैली में पीएम ने कहा कि ये चौकीदार देश को विश्व शक्ति बनाने के लिए जुटा है. जो राष्ट्र अपनी रक्षा नहीं कर पाता, क्या दुनिया उसकी बात सुनेगी... नए भारत की रक्षा नीति पर कांग्रेस और उसके महामिलावटी राष्ट्रीय सुरक्षा पर नहीं बोलते हैं. इनका अतीत ऐसा है कि राष्ट्र रक्षा पर ये कुछ नहीं बोलते हैं.
पीएम ने कहा कि जब भी दिल्ली-हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी तो कौड़ियों के दाम पर जमीन बांटी गई थी. आज ये लोग जमानत के लिए चक्कर काट रहे हैं, ईडी के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तो जेल के दरवाजे तक ले गया, इस बार आशीर्वाद दीजिए अंदर कर दूंगा.
रैली में मोदी ने कहा कि भारत माता की जय पर ऐतराज करने वाली कांग्रेस देशद्रोह का कानून हटाने का वादा कर रही है. वो चाहती है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को खुली छूट मिले. प्रधानमंत्री ने कहा कि 1984 में देश के कई हिस्सों में कांग्रेस के दरबारियों के इशारे पर सिखों को मारा गया, 34 साल तक सिखों को इंसाफ नहीं मिला लेकिन हमारी सरकार ने इंसाफ दिलाया. सिख दंगे को लेकर जिसपर सवाल उठे, उसे ही एमपी का सीएम बना दिया.
प्रधानमंत्री ने एक बार फिर यहां पाकिस्तान का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि 2014 से पहले पाकिस्तान हमारे सैनिकों के साथ बर्बरता करता था और हमले करता था लेकिन कांग्रेस की सरकार कुछ नहीं करती थी. 2014 में हमारी सरकार बनी तो जवानों के हाथ खुले, अब हमारी सेना आतंकियों के अड्डे में घुसकर मारती है.
पीएम ने कहा कि अब मसूद अजहर ग्लोबल आतंकी घोषित हो गया है, पाकिस्तान अब उसपर एक्शन लेने को मजबूर है. कांग्रेस कह रही है कि अगर उनकी सरकार बनी तो हिंसा वाले इलाकों में जवानों से विशेष अधिकार को छीन लिया जाएगा, यानी जो पत्थरबाज और आतंक समर्थक हैं उन्हें खुली छूट देने की कोशिश की जाएगी.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि OROP, नेशनल वॉर मेमोरियल पर कांग्रेस ने देश को दशकों तक धोखा दिया. कांग्रेस ने पुलिस के कंधे पर बंदूकें फोड़ी लेकिन उन्हें सम्मान नहीं दिया, हमारी सरकार ने पुलिस के लिए भी मेमोरियल बनाया.