लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में है. लेकिन राजनीतिक दलों में खींचतान जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. खड़गे ने पीएम मोदी पर विवादित बयाने देते हुए कहा कि मोदी जहां भी जाते हैं, कहते हैं कि कांग्रेस 40 सीट भी नहीं जीतेगी. क्या आपको ऐसा लगता है? अगर कांग्रेस को 40 से ज्यादा सीटें नहीं ला पाती तो क्या वे दिल्ली के विजय चौक पर खुद को फांसी लगा लेंगे?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जहां भी जाते हैं, मोदी कहते हैं कि कांग्रेस 40 सीट भी नहीं जीतेगी. क्या आपको ऐसा लगता है? अगर कांग्रेस को 40 से ज्यादा सीटें मिलीं तो मोदी दिल्ली के विजय चौक पर खुद को फांसी लगा लेंगे?
असल में प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष धराशायी हो जाएगा, क्योंकि जनता केंद्र में मजबूत सरकार बनाने का निर्णय कर चुकी है. मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा कि विपक्षी दल लोकसभा चुनाव में चारों खाने चित हो जाएंगे क्योंकि लोगों ने एक मजबूत और ईमानदार सरकार बनाने की ठान ली है.
सपा-बसपा गठबंधन पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि वह मायावती और अखिलेश यादव से कहीं ज्यादा वक्त तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन उनके दामन पर एक भी दाग नहीं लगा है. राजस्थान के अलवर में पिछले महीने हुए सामूहिक बलात्कार कांड मामले में बसपा प्रमुख मायावती के निन्दात्मक बयान के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि मायावती घड़ियाली आंसू न बहाएं.