बीजेपी ने हरियाणा रोहतक लोकसभा सीट से अरविंद शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाकर जता दिया है कि बीजेपी के पुराने और बड़े नेता इस सीट पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हुए, चाहे वो हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ हो या फिर वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु। वैसे बीजेपी ने इस सीट पर कई नाम उछाले जिसमें बॉलीवुड स्टार सन्नी देओल, अक्षय कुमार और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पर दीपेंद्र हुड्डा के खिलाफ मैदान में कोई नहीं आया। लोगो का कहना है कि रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा का सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि उनका काम बोलता है, इस सीट पर दीपेंद्र हुड्डा वो आंधी है, जो विरोधियों के बड़े से बड़े दिग्गजों को उड़ा ले जा सकती हैं। और उसी का परिणाम इस सीट पर बीजेपी की ओर से पैराशूट प्रत्याशी अरविंद शर्मा को मैदान में उतारना है। जहां पार्टी ने अरविंद शर्मा को पहले करनाल लोकसभा सीट से टिकट देने की बात कही, तो वहीं अंत में अरविंद शर्मा को रोहतक से लड़ने के लिए मजबूर किया गया। वैसे अरविंद शर्मा की जनता के बीच दलबदलू नेता के तौर पर छवि बनीं हुई है। आपको बता दें, अरविंद शर्मा 10 साल कांग्रेस के टिकट पर सत्ता का सुख भोग चुके हैं। ऐसे में अरविंद शर्मा के लिए रोहतक की जनता के बीच जाकर वोट मांगने की अपील करना सबसे बड़ी चुनौती होगी। ज्ञात रहे अरविंद शर्मा पिछली बार विधानसभा चुनाव में मायावती के साथ खड़े थे। ऐसे में साफ हो जाता है कि अरविंद शर्मा अपनी सत्ता और सियासत के लिए किसी भी पार्टी में जा सकते हैं, जबकि दीपेंद्र हुड्डा रोहतक की जनता के साथ खड़े रहते है। अगर विकास कार्यों की बात करें तो सैकड़ों प्रोजेक्ट हैं जो दीपेंद्र को जनता से सीधे जोड़ते हैं। दीपेंद्र एक सरल स्वभाव और शानदार व्यवहार के राजनेता माने जाते हैं, जो अपने नाम पर नहीं बल्कि अपने काम पर वोट मांगते हैं। दीपेंद्र की लोकप्रियता सिर्फ रोहतक में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हैं और इसी वजह से रोहतक का मुकाबला सीधा सीधा कांग्रेस के पाले में जाता हुआ प्रतीत हो रहा है। NowReporter ब्यूरो